यातायात भीड़ की परेशानी ख़त्म करने के लिए जद्दा नगरपालिका ने निकाली यह तरकीब
जद्दा म्युनिसिपालिटी द्वारा बताया गया कि तहेलिया और मदीना सड़क अंडर पास का तकरीबन 76% काम पूरा हो चुका है।
सऊदी अरब के सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक म्युनिसिपैलिटी द्वारा बयान में प्रोजेक्ट के हवाले से बताया गया कि मदीना सड़क और अमीर मोहम्मद बिन अब्दुल अजीज यानी कि तहेलिया सड़क पर 650 मीटर लंबी टू लेन अंडरपास तैयार किया जा रहा है। इस टू लेन सड़क निर्माण के ज़रिए ट्रैफिक की परेशानियां खत्म करने में मदद मिलेगी।
Advertisement
बताया गया कि इस सड़क पर निर्माण का काम जोरों शोरों से चल रहा है और बहुत जल्द ही यह सड़क बन कर तैयार होने वाली है। म्युनिसिपैलिटी ने नागरिकों और प्रवासियों के यातायात सुविधा के लिए ही इस सड़क को निर्माण कराने का फैसला लिया था। पुरानी सड़क से होकर गुजरने वाले लोगों को ट्रैफिक से जुड़ी कई परेशानियों का सामना करना पड़ता था और काफी ज्यादा दिक्कतें उठानी पड़ती थीं।
जद्दा म्युनिसिपैलिटी द्वारा हालिया सालों के दौरान शहर में कई पुल और अंडरपास का निर्माण करवाया है। जिनके जरिए शहर में सड़कों की गुणवत्ता में काफी ज्यादा सुधार आ चुका है। चौराहे की व्यवस्था में सुधार किया गया है और ज्यादातर जगहों पर यातायात की भीड़ को काफी हद तक खत्म कर दिया गया है