Connect with us

Saudi Arab

यातायात भीड़ की परेशानी ख़त्म करने के लिए जद्दा नगरपालिका ने निकाली यह तरकीब

Facebook Ad 1200x628 px 2021 03 10T170754.584

जद्दा म्युनिसिपालिटी द्वारा बताया गया कि तहेलिया और मदीना सड़क अंडर पास का तकरीबन 76% काम पूरा हो चुका है।

सऊदी अरब के सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक म्युनिसिपैलिटी द्वारा बयान में प्रोजेक्ट के हवाले से बताया गया कि मदीना सड़क और अमीर मोहम्मद बिन अब्दुल अजीज यानी कि तहेलिया सड़क पर 650 मीटर लंबी टू लेन अंडरपास तैयार किया जा रहा है। इस टू लेन सड़क निर्माण के ज़रिए ट्रैफिक की परेशानियां खत्म करने में मदद मिलेगी।

Advertisement
1044851 1090387494

बताया गया कि इस सड़क पर निर्माण का काम जोरों शोरों से चल रहा है और बहुत जल्द ही यह सड़क बन कर तैयार होने वाली है। म्युनिसिपैलिटी ने नागरिकों और प्रवासियों के यातायात सुविधा के लिए ही इस सड़क को निर्माण कराने का फैसला लिया था। पुरानी सड़क से होकर गुजरने वाले लोगों को ट्रैफिक से जुड़ी कई परेशानियों का सामना करना पड़ता था और काफी ज्यादा दिक्कतें उठानी पड़ती थीं।

road

जद्दा म्युनिसिपैलिटी द्वारा हालिया सालों के दौरान शहर में कई पुल और अंडरपास का निर्माण करवाया है। जिनके जरिए शहर में सड़कों की गुणवत्ता में काफी ज्यादा सुधार आ चुका है। चौराहे की व्यवस्था में सुधार किया गया है और ज्यादातर जगहों पर यातायात की भीड़ को काफी हद तक खत्म कर दिया गया है

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *