सऊदी और मलेशिया के बीच हुए तीन समझौतों को किया गया उजागर
सऊदी अरब के मोहम्मद बिन सलमान औऱ मलेशिया के प्रधान मन्त्री मुहि उद्दीन यासीन के द्वारा सऊदी और मलेशिया के बीच तीन समझौते पर दस्तख़त किए गए। इस मौके पर दोनों मुल्कों के बीच समन्वय कॉउंसिल की स्थापना के लिए खास समझौता किया गया है।
सऊदी अखबार की न्यूज़ एजेंसी मुताबिक सऊदी क्राउन प्रिंस और मलेशिया के प्रधानमंत्री के द्वारा दोनों देशों के बीच के रिश्ते को मुखतलिफ़ क्षेत्रों में मज़बूत बनाने के लिए और एक दूसरे का सहयोग देने के लिए आपसी रिश्ते को स्थिर बनाने के तरीकों का जायज़ा लिया गया है।
Advertisement
सऊदी अरब और मलेशिया के नेताओं के द्वारा इन क्षेत्रों की मौजूदा हालात पर भी विचार विमर्श किया गया।
इस खास मुलाकात के बाद दोनों देशों के बीच समझौते पर दस्तख़त किए गए। सऊदी अरब की तरफ से विदेश मंत्री शहज़ादा फैसल बिन फरहान और मलेशिया की तरफ से विदेश मन्त्री हिसामुद्दीन बिन हसीन के द्वारा दस्तख़त किए गए।
पहले समझौते में सऊदी मलेशियाई समन्वय कॉउंसिल की स्थापना पर किया गया। जबकि दूसरा समझौता मलेशिया से आने वाले हज और उमरा ज़ायरीन के लिए किया गया है। तीसरे में इस्लामिक मामलो को लेकर समझौता किया गया है।
इस खास मौके पर राज्य मन्त्री और कैबिनेट के मेम्बर शहज़ादा तुर्कि बिन मोहम्मद, ऊर्जा मन्त्री शहज़ादा अब्दुल अज़ीज़ बिन सलमान, और शहज़ादा फैसल बिन फरहान भी मौजूद थे।