Connect with us

Saudi Arab

मलेशिया प्रधानमंत्री ने सीरत तैयबा का किया दौरा

1045176 1460987599

किंग अब्दुल्ला साइन्स एन्ड टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी और सऊदी आरामको ने संयुक्त अनुसंधान के ज़रिए से कच्चे तेल को रसायन में बदलने वाली तकनीक में बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है।

नेचर कैटेलिस वैज्ञानिक पत्रिका के द्वारा दोनों संस्थानो के संयुक्त शोध के शुरुआती नतीजों को जारी किया गया है।

Advertisement
mm444

सबक वेबसाइट की न्यूज़ के मुताबिक एक ऑपरेशन के ज़रिए से कच्चे तेल को एक ऑपरेशन के ज़रिए रसायन में बदलाव करने वाली तकनीक तक पहुँच के अहम नतीजे होंगे। आरामको इस तकनीक को बनाने के लिए काम कर रहे हैं। यह पारम्परिक रूप से काम करने वाले रिफाइनरी की तकनीक की जगह लेगा।

mm33

तट पर अनुसंधान परियोजना के उपाध्यक्ष प्रोफेसर डोनाल्ड ब्रैडले ने कहा कि कच्चे तेल को रसायन में बदलने की तकनीक के साथ पेट्रोल के इस्तेमाल के तरीकों में बड़ी तब्दीली का कारण बनेगी। यह तकनीक दैनिक जीवन में उपभोक्ता वस्तुओं की पैदावार को बढ़ा सकती है। इसके बहुत ही अहम आर्थिक फायदे होंगे।

प्रोफ़ेसर ब्रैडले का कहना है कि दशकों से गैसोलिन का इस्तेमाल ईंधन के तौर पर किया जाता रहा है। नई बदलती प्रवृत्ति वैकल्पिक ऊर्जा स्रोतों को ढूंढना है। नई तकनीक के आविष्कार के साथ रसायन के ज़रिए आने वाले समय में पैट्रोल का विकल्प बन जाएगा।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *