सऊदी अरब के ग्रामीण मामलों के मंत्रालय के द्वारा रेस्टोरेंट ओर कैफे आने वाले ग्राहकों की भीड़ को देखते हुए नए कोरो नावा यरस से बचाने के लिए लगाए गए प्रतिबंधों को अपडेट कर दिया गया है।
सऊदी अरब की आज वेबसाइट और अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक ग्रामीण मामलों के मंत्रालय के द्वारा एक टेबल पर ज्यादा से ज्यादा लोगों की सीमा रद्द कर दी गई है बताया गया है कि एक टेबल से दूसरे टेबल के बीच में 3 मीटर का फासला रखना जरूरी होगा।
ग्रामीण मामलों के मंत्रालय के द्वारा रेस्टोरेंट और कैफे के लिए निर्धारित किए गए एसओपी को तीन बिंदुओं की स्थिति में अपडेट कर दिया गया है।
रेस्टोरेंट के अंदर टेबल सिस्टम को बहाल कर दिया गया है दरवाजों पर कंट्रोलर को तैनात करना अनिवार्य कर दिया गया है जो कि शौचालय सिस्टम के जरिए से बारकोड की कार्रवाई को भी पूरा करेगा।
सभी ग्राहकों को मास्क का इस्तेमाल करना अनिवार्य होगा कर्मचारियों के लिए यह अनिवार्य होगा कि वह सभी ड्यूटी के दौरान अपने नाक और मुंह को ढके रखे।
सैनीटाइज़र प्रदान करना अनिवार्य होगा। सभी कर्मचारी बार बार हाथ धोने की पाबन्दी करेंगे। किचन में खाना बनाने वालों की तादाद कम हो। एक टेबल से दूसरी टेबल के बीच मेँ तीन मीटर का फासला ज़रूरी है।