Connect with us

Saudi Arab

सऊदी अरब के ग्रामीण मामलों के मंत्रालय के द्वारा भीड़ को देखते हुए रेस्टोरेंट कैफे में लगाई गईं पाबन्दी

qgkxeRlM 460500916

सऊदी अरब के ग्रामीण मामलों के मंत्रालय के द्वारा रेस्टोरेंट ओर कैफे आने वाले ग्राहकों की भीड़ को देखते हुए नए कोरो नावा यरस से बचाने के लिए लगाए गए प्रतिबंधों को अपडेट कर दिया गया है।

 

Advertisement

सऊदी अरब की आज वेबसाइट और अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक ग्रामीण मामलों के मंत्रालय के द्वारा एक टेबल पर ज्यादा से ज्यादा लोगों की सीमा रद्द कर दी गई है बताया गया है कि एक टेबल से दूसरे टेबल के बीच में 3 मीटर का फासला रखना जरूरी होगा।

1340261 944644379

ग्रामीण मामलों के मंत्रालय के द्वारा रेस्टोरेंट और कैफे के लिए निर्धारित किए गए एसओपी को तीन बिंदुओं की स्थिति में अपडेट कर दिया गया है।

रेस्टोरेंट के अंदर टेबल सिस्टम को बहाल कर दिया गया है दरवाजों पर कंट्रोलर को तैनात करना अनिवार्य कर दिया गया है जो कि शौचालय सिस्टम के जरिए से बारकोड की कार्रवाई को भी पूरा करेगा।

Advertisement

31Saudi dispatch1

सभी ग्राहकों को मास्क का इस्तेमाल करना अनिवार्य होगा कर्मचारियों के लिए यह अनिवार्य होगा कि वह सभी ड्यूटी के दौरान अपने नाक और मुंह को ढके रखे।

1340266 692118496

सैनीटाइज़र प्रदान करना अनिवार्य होगा। सभी कर्मचारी बार बार हाथ धोने की पाबन्दी करेंगे। किचन में खाना बनाने वालों की तादाद कम हो। एक टेबल से दूसरी टेबल के बीच मेँ तीन मीटर का फासला ज़रूरी है।

Advertisement