बहुत सारे लोगों को इस बारे में जानकारी नहीं है लेकिन दक्षिण सऊदी अरब में ऐसी चटाने भी मौजूद हैं जिनको देखकर इंसान की शक्ल मालूम पड़ती है। बाहा इलाके के जबल की चट्टाने जियोलॉजिकल म्यूजियम का स्तर रखती हैं।
अल अरबिया नेट की रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण सऊदी अरब के अल बहा इलाके में स्थित चट्टानें देखने के लिए दुनिया भर के पर्यटक पहुंच रहे हैं। यह विभिन्न शक्ल सूरत की चट्टाने हैं।
इतिहास के विद्वान महान नासिर ने बताया कि जबल शुदा कोई आम पहाड़ नहीं है यह अपने भौगोलिक विन्यास के हवाले से देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पर्यटकों की दिलचस्पी का केंद्र बना हुआ है।
नासिर ने बताया कि जबल का एक गौरव यह भी है कि यहां पहुंच कर आंतरिक ऊर्जा महसूस की जाती है। ऐसा लगता है कि आप अंदर से सुकून हासिल करने वाले किसी कल्पना के बारे में सोच रहे हैं या उसे अनुभव कर रहे हैं।
आपको बता दें कि जबल शुदा पहाड़ अजीबोगरीब शक्ल सूरत वाले चट्टानों से भरा पड़ा है। यहां पर मौजूद कई चट्टाने ऐसी हैं जो इंसानी शक्ल सी दिखती हैं। कुछ चट्टाने ऐसे भी हैं जो जानवर की शक्ल की हैं और कुछ पक्षियों की शक्ल की भी हैं।
नासिर ने बताया कि लाखों साल के मौसमी प्रभाव की वजह से यहां बाज़ के शक्ल की चट्टान और मछली जैसी चट्टान नजर आती है। यहां पर जो भी लोग पर्यटन के लिए आते हैं वह इस तरह की शक्ल वाले चट्टानों को देखकर हैरत में पड़ जाते हैं और यही वजह पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।