Connect with us

Saudi Arab

सऊदी अरब: हर हाल में कानून के 5 नियमों की अहमियत पर जोर दिया जाए वरना देश निकला तय

1252921 1167638322

सऊदी अरब के द्वारा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कानूनी के नियम की अहमियत पर जोर देते हुए इसे अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा को हासिल करने के लिए एक बुनियाद और शर्त करार दिया गया है।

 

Advertisement

सऊदी अरब की सरकारी न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक संयुक्त राष्ट्र संघ में देश के लगातार स्वतंत्र प्रतिनिधिमंडल के सदस्य निदा अबू अली के द्वारा संयुक्त राष्ट्र की जनरल असेंबली के 76वें सेशन की छठीं कमेटी के बैठक को बताया गया है

कि यह एक ऐसा स्तंभ जो कि मानवीय अधिकारों की सुरक्षा की गारंटी देता है।

1 16a083f5b06.2094788 2427669753 16a083f5b06 large

राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय चैलेंज का सामना करने में राज्यों के राष्ट्रमंडल जिम्मेदारी की बुनियाद पर यही स्तंभ न्याय और बराबरी को हासिल करने में आसान बनाते हैं।

Advertisement

निदा के द्वारा देश की तरफ से संयुक्त राष्ट्र के सालाना गतिविधियों के बारे में सेक्रेटरी जनरल की रिपोर्ट में किए गए कोशिशों को सराहा गया है जिनमें की कोविड-19 के सिलसिले में की गई कोशिश है जिक्र के काबिल थी।

उन्होंने बताया कि हाल ही में जारी किए गए रिपोर्ट में संयुक्त राष्ट्र के सेक्रेटरी जनरल का विज़न कानून के शासन में एक खास दिलचस्पी को जाहिर करता है।

उनका ख्याल है के लोगों को सेवा प्रदान करने वाले सिस्टम और संस्थानों की एक ज़्यादा व्यापक और प्रभावी और एक दूसरे से जुड़ी हुई है बहुआयामी समूह स्थापित होनी चाहिए ताकि जनता का विश्वास दोबारा हासिल हो सके।

Advertisement

 

उन्होंने बताया कि देश के विज़न 2030 के तहत अखंडता के स्तर को बढ़ाने के लिए आर्थिक और सामाजिक तौर पर भ्रष्टाचार के गंभीर नतीजों के बारे में जागरूकता पर अमल किया जा सकता है।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *