यूनाइटेड अरब अमीरात के संघीय प्राधिकरण पहचान और नागरिकता की तरफ से यूनाइटेड अरब अमीरात के पर्यटन वीजा के लिए 4 शर्तों को निर्धारित किया गया है।
पर्यटन वीजा 5 सालों के लिए जारी किया जाएगा जिसके लिए बुनियादी शर्त 6 महीने के बैंक स्टेटमेंट को
पेश करना है। बैंक स्टेटमेंट में कम से कम 4000 डॉलर या फिर उसके राउंड ऑफ अमाउंट के ट्रांजैक्शन को दिखाया गया हो।
यूनाइटेड अरब अमीरात की पत्रिका अमीरात अल यौम के मुताबिक बैंक ट्रांजैक्शन के अलावा मेडिकल इंश्योरेंस पासपोर्ट की कॉपी और कलर फोटो देनी होगी। अथॉरिटी का कहना था कि पर्यटन वीजा 5 सालों के लिए काम करेगी और विभिन्न शर्त सभी राष्ट्रीयता के लिए एक ही रखी जाएंगी।
जारी किए जाने वाले पर्यटन वीजा से कई बार यूनाइटेड अरब अमीरात आया जाया जा सकता है हालांकि इसके लिए शर्त यह है कि साल में एक रेजीडेंसी 90 दिन से ज्यादा की नहीं होनी चाहिए।
वह लोग जो कि अपनी रेसिडेंसी 90 दिन से ज्यादा करने की इच्छा रखते हैं उन लोगों को चाहिए कि वह इसके बाद इसमें विस्तारीकरण करवा ले जो कि 180 दिन से ज्यादा का नहीं हो सकता है।
5 साल के लिए जारी किए जाने वाले वीजा का हिसाब उस दिन से किया जाएगा जबकि विदेशी यूनाइटेड अरब अमीरात में प्रवेश पा सकेंगे उस दिन के बाद से 5 साल की अवधि का हिसाब किया जाएगा।
वीजा को हासिल करने का तरीका बताते हुए अथॉरिटी का कहना था कि है आवेदन करने वाला व्यक्ति वेबसाइट पर अपने बारे में पूरी जानकारी को दर्ज करा दें जिसमें कि संबंधित व्यक्ति का नाम उसकी माता का नाम फोन नंबर उसका प्रोफेशन और ईमेल एड्रेस भी शामिल किया जाना चाहिए। अगर आवेदन अधूरा हुआ तो उसको अथॉरिटी के द्वारा रद्द करने का अधिकार होगा।