जद्दा में एक ऐसे फिल्म इंडस्ट्री की शुरुआत की गई है जिसमें कोई भी शामिल हो सकता है।
अरब न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के द्वारा सऊदी फिल्मी प्रशंसकों को अभीनय निर्देशन और प्रोडक्शन से जागरूक करने के लिए कम्युनिटी प्रोग्राम के तौर पर फिल्मी प्रद र्शन और मास्टर क्लास की शुरुआत की गई है।
यह प्रोग्राम जद्दा के चार विभिन्न इलाकों में शुरू किया गया है जिसमें रोजाना 4 फिल्में दिखाई जाएंगी जिनमें दी बुक ऑफ बगदाद मेसी और बेकास को शामिल किया गया है जो कि युवा प्रशंसकों और शिक्षकों के लिए उनकी पसंद को देखते हुए चुनी गई है।
केवल फिल्मों को देखने तक ही यह प्रोग्राम सीमित नहीं है बल्कि इसमें देशभर के 6 डायरेक्टर और तीन कलाकारों के साथ मास्टर क्लास भी पूरा किया जाएगा।
इन क्लास में ऑडियंस के सामने डायरेक्ट दृश्य की शूटिंग की जाएगी जिसमें कि कुछ लोगों को अतिरिक्त या स्टाफ के तौर पर भाग लेने के लिए भी चुना जाएगा। फेस्टिवल के आर्टिस्टिक डायरेक्टर एडवर्ड वेंटरूप का कहना है
कि इसका मकसद हर उम्र के लोगों के लिए फिल्म इंडस्ट्री तक पहुंच को मुमकिन बनाना है।
खास तौर पर सऊदी अरब के युवा जो कि शायद फिल्म इंडस्ट्री में अपना कैरियर बनाने पर उतना ज्यादा गौर नहीं करते हैं।
उन्होंने बताया कि सऊदी अरब के युवाओं में ऐसी बहुत सारी कुशलता मौजूद है जिनका इस्तेमाल किया जा सकता है लेकिन इन्हें इस्तेमाल में नहीं लाया जा रहा है
और यह हमारी प्राथमिकता में शामिल है कि हमारे युवा नस्ल के इन कुशलता को इस्तेमाल के काबिल बनाया जा सके।
रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का मकसद वैश्विक स्तर पर फेस्टिवल की गतिविधियों और सहयोग के साथ इन को बढ़ावा देना है।