Connect with us

Saudi Arab

रेड सी फेस्टिवल में ना केवल फिल्म प्रदर्शन होगा बल्कि सऊदी मुस्लिम युवाओं को मिलेगा मास्टर क्लास

211011030308yygb

जद्दा में एक ऐसे फिल्म इंडस्ट्री की शुरुआत की गई है जिसमें कोई भी शामिल हो सकता है।

अरब न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के द्वारा सऊदी फिल्मी प्रशंसकों को अभीनय निर्देशन और प्रोडक्शन से जागरूक करने के लिए कम्युनिटी प्रोग्राम के तौर पर फिल्मी प्रद र्शन और मास्टर क्लास की शुरुआत की गई है।

Advertisement

 

यह प्रोग्राम जद्दा के चार विभिन्न इलाकों में शुरू किया गया है जिसमें रोजाना 4 फिल्में दिखाई जाएंगी जिनमें दी बुक ऑफ बगदाद मेसी और बेकास को शामिल किया गया है जो कि युवा प्रशंसकों और शिक्षकों के लिए उनकी पसंद को देखते हुए चुनी गई है।

1253616 1039128854

केवल फिल्मों को देखने तक ही यह प्रोग्राम सीमित नहीं है बल्कि इसमें देशभर के 6 डायरेक्टर और तीन कलाकारों के साथ मास्टर क्लास भी पूरा किया जाएगा।

Advertisement

2853696 1195144849

इन क्लास में ऑडियंस के सामने डायरेक्ट दृश्य की शूटिंग की जाएगी जिसमें कि कुछ लोगों को अतिरिक्त या स्टाफ के तौर पर भाग लेने के लिए भी चुना जाएगा। फेस्टिवल के आर्टिस्टिक डायरेक्टर एडवर्ड वेंटरूप का कहना है

कि इसका मकसद हर उम्र के लोगों के लिए फिल्म इंडस्ट्री तक पहुंच को मुमकिन बनाना है।

खास तौर पर सऊदी अरब के युवा जो कि शायद फिल्म इंडस्ट्री में अपना कैरियर बनाने पर उतना ज्यादा गौर नहीं करते हैं।

Advertisement

 

उन्होंने बताया कि सऊदी अरब के युवाओं में ऐसी बहुत सारी कुशलता मौजूद है जिनका इस्तेमाल किया जा सकता है लेकिन इन्हें इस्तेमाल में नहीं लाया जा रहा है

और यह हमारी प्राथमिकता में शामिल है कि हमारे युवा नस्ल के इन कुशलता को इस्तेमाल के काबिल बनाया जा सके।

Advertisement

रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का मकसद वैश्विक स्तर पर फेस्टिवल की गतिविधियों और सहयोग के साथ इन को बढ़ावा देना है।

Advertisement