Connect with us

Saudi Arab

टीवी चैनल के खिलाफ इस मुस्लिम शख्स को ट्वीट करना पड़ा भारी हुई जेल की सजा और 10,000 जुर्माना

Facebook Ad 1200x628 px 2

सऊदी अरब में एक मशहूर टीवी चैनल के खिलाफ ट्विटर पर ट्वीट करने की वजह से एक बड़े टि्वटर अकाउंट के मालिक को 10,000 रियाल का जुर्माना और 5 दिन के लिए जेल की सजा सुनाई गई है।

सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक रियाद की अदालत में फैसला किया गया है कि जिस की अपील का कोर्ट के द्वारा पुष्टिकरण किया गया है। विवरण के मुताबिक एक सेटेलाइट चैनल के मालिक के द्वारा अदालत में दावा दर्ज करते हुए कहा गया है

Advertisement

कि ट्विटर पर एक बड़े और बेहद जाने-माने अकाउंट पर उनके चैनल के खिलाफ मनगढ़ंत और बेबुनियाद बातों को फैलाया गया है।

New Project 15 1

चैनल के मालिक का कहना है कि संबंधित ट्विटर अकाउंट से उनके चैनल के खिलाफ बेहद नकारात्मक प्रोपेगेंडा चलाया जा रहा है और उन्हें नुकसान पहुंचाने और उनकी लोकप्रियता को बर्बाद करने की कोशिश की गई है।

55B46F56 1EBA 469F BDC8 427AA0C4E8B9

अदालत के सूत्रों द्वारा बताया गया है कि संबंधित मामले की सुनवाई के दौरान दावा दर्ज करने वाले व्यक्ति के द्वारा अपने अधिकार में दलीलों को पेश करने के अलावा गवाहों को भी पेश किया गया है।

Advertisement

1253526 340822846

सभी गवाहों की रोशनी में ट्विटर अकाउंट के मालिक को कसूरवार ठहराया गया है और उनके ऊपर करीब 10,000 रियाल का जुर्माना और दूसरों के ऊपर विज्ञापन करने पर 5 दिन के लिए जेल की सजा सुनाई गई है।

Advertisement