अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति थॉमस जेफरसन के पास मौजूद कुरान शरीफ की एक ऐतिहासिक प्रतिलिपि जो कि दुबई एक्सपो 2020 में अमेरिका के पवेलियन में आम लोगों को देखने के लिए शामिल किया जाने वाला है।
ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि इस ऐतिहासिक प्रतिलिपि को वॉशिंगटन में अमेरिका के कांग्रेस की लाइब्रेरी से किसी वैश्विक प्रदर्शनी को भेजा गया है।
दुबई एक्सपो में अमेरिका के पवेलियन के द्वारा ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिए से बताया गया है कि यह प्रतिलिपि अमेरिका के पवेलियन में रखा गया है जिसके थीम का शीर्षक है “जिंदगी, आजादी और भविष्य के लिए।”
थॉमस अमेरिका के तीसरे राष्ट्रपति थे जिनको कि अमेरिका के स्वतंत्रता के डिक्लेरेशन के मूल निर्माता के तौर पर हमेशा याद किया जाता है। कुरान शरीफ के ऐतिहासिक प्रतिलिपि को एक खास तौर पर तैयार की गई लकड़ी के बॉक्स में वॉशिंगटन में कांग्रेस लाइब्रेरी से भेजा गया है।
दो संस्करणों पर आधारित इस ऐतिहासिक एडिशन का इंग्लिश अनुवाद 1734 में जॉर्ज सेल के द्वारा किया गया था। लकड़ी के बॉक्स के साथ 4 इंच वाले विशेष ट्रे भी जोड़े गए हैं जिनके साथ सेंसर लगे हुए हैं जो कि वाइब्रेशन के जरिए से तापमान में परिवर्तन को बता देते हैं।
अमेरिका के कांग्रेस लाइब्रेरी से मक्का की एक ऐतिहासिक प्रतिलिपि भी दुबई एक्सपो में प्रदर्शनी के लिए पेश किया जाने वाला है। कुरान शरीफ की प्रतिलिपि को वाशिंगटन से दुबई में जारी किए गए वैश्विक एक्सपो तक पहुंचाने के काम को खासतौर से सिक्योरिटी स्टाफ के सहयोग से किया जा रहा है।
अरब न्यूज के मुताबिक, माना जाता है कि थॉमस जो कि सन 1801 से लेकर 1809 तक दो बार के लिए राष्ट्रपति रहे हैं के द्वारा कुरान शरीफ की यह ऐतिहासिक प्रतिलिपि उस वक्त हासिल किया गया है जबकि वह कानून की शिक्षा ग्रहण कर रहे थे।