अपने खर्चों की लिस्ट बनाएं
बचत की योजना करने से पहले कुछ महीनों तक अपने खर्चों पर नजर डालना बेहद जरूरी है पहला कदम यह होता है कि खर्चों को व्यवस्थित करना आजकल ऐसी मोबाइल एप्लीकेशन भी आ चुके हैं जो कि खर्चों का हिसाब रखने में काफी सहयोगी साबित हो रही हैं।
जरूरी चीजों जैसे कि मकान का किराया परिवहन के खर्चे खाने-पीने के खर्चे को प्राथमिकता दी जानी चाहिए इसके बाद जो खर्चे ज्यादा जरूरी नहीं है उनको अलग रखना चाहिए इसी तरह से इमरजेंसी की स्थिति से निपटने के लिए भी है पहले से सोच कर रखना चाहिए जैसे की बीमारी मोटरसाइकिल या फिर घर की मरम्मत के लिए उनके लिए भी कुछ ना कुछ बचा कर जरूर रखना चाहिए।
बैंक से संपर्क
अगर आपकी आय बैंक में डायरेक्ट आती है तो कोशिश करें कि पूरी तनख्वाह ना निकाले और कुछ पैसे बैंक में ही रहने दें बाकी जरूरत के पैसे ही निकाले।
महीने का बिल
घर के खर्चों में बिजली का बिल का एक बड़ा हिस्सा होता है जिसको को कंट्रोल किया जा सकता है बिजली के इस्तेमाल को कम करके जरूरत के मुताबिक ही इनका इस्तेमाल किया जाए रोशनी के लिए एलइडी लाइट का उपयोग किया जाना चाहिए जिससे बिजली का खर्च कम आए।
बचत करने का मकसद लोगों का अलग अलग हो सकता है लेकिन यकीनी तौर पर यह बचत आपके आने वाले समय में जरूर काम आएगी।