Connect with us

Saudi Arab

सऊदी के लोगो प्रवासी और कामगारों को सऊदी सरकार ने दी बड़ी राहत 10 लोग साथ में मिल कर खा सकते है खाना

ezgif.com gif maker 3

सऊदी सरकार के द्वारा एक नया फैसला किया गया है जिसके तहत सभी रेस्टोरेंट और कैफे वगैरह में एक टेबल पर 10 लोगों को बैठने के लिए इजाजत देने का ऐलान कर दिया गया है।

 

Advertisement

सऊदी अरब की सबक वेबसाइट और अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक इस बात का खुलासा करते हुए बताया गया है कि इससे पहले कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया भर नहीं कई तरह के नियम और कानून बनाए गए थे

Copy of 060642 01 08 1 1592237097798 172b8ba0348 original ratio

जिसके तहत दुनिया भर के सभी रेस्टोरेंट कैफे वगैरह में भी बहुत सारे नियम और कानून लागू कर दिए गए थे और उस वक्त

1253796 943212055 एक टेबल पर 4 लोगों से ज्यादा बैठने के लिए इजाजत नहीं दी जाती थी लेकिन अब जबकि स्थिति काफी हद तक नियंत्रण में आ चुकी है इस वजह से सऊदी सरकार के द्वारा ऐसा फैसला लिया गया है

ताकि लोग अपने परिवार जनों के साथ और दोस्त वगैरा के साथ फिर से पहले की तरह रेस्टोरेंट और कैफे वगैरा का आनंद उठा सकें।

Advertisement

1fdccfa2f70946e0993e57d4ef43b58d 18

मंत्रालय के द्वारा बताया गया है कि टेबल पर बैठने वाले लोगों की तादाद बढ़ाने के साथ इस बात पर भी जोर दिया जा रहा है

कि पहले की तरह ही एस ओ पी का भी ख्याल रखा जाए। स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा दिए गए निर्देशों पर पूरी तरह से अमल किया जाना चाहिए सिर्फ उन्हीं लोगों को रेस्टोरेंट और कैफ़े वगैरह में प्रवेश करने की इजाजत मिलनी चाहिए जिन लोगों ने वैक्सीन की दोनों खुराक ली होगी।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *