हरम शरीफ प्रशासन के द्वारा मस्जिद अल हराम में ज़मज़म के अन्य 20 हजार कूलर रखे गए हैं जबकि ठंडे जमजम की 155 टोटियां खोल दी गई हैं।
सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक प्रशासन के द्वारा कोरोना महामारी की वजह से जायरीन हरम शरीफ के लिए जमजम की टोटिया बन्द कर दी गई थी जिनको कि अब हरम शरीफ के अंदर आने वाले सभी जायरीन के लिए दोबारा से खोल दिया गया है।
हरम शरीफ के प्रशासन के तहत सेवाओं की कमेटी के प्रमुख मोहम्मद बिन मसलाह द्वारा बताया गया है कि मस्जिद अल हराम में जमजम के कूलर चरणबद्ध तरीके से रखे जाने लगे हैं।
हरम शरीफ के अंदर प्रवेश करने वाले जायरीन की तादाद में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होने के साथ एसओपी पर पूरी तरह से पाबंदी होने की वजह से अब यहां पर रखे गए जमजम के कूलर की सभी टोटियों को खोला जा रहा है।
उन्होंने बताया कि मस्जिद अल हराम के अंदर 145 टोटियां खोलिए गई हैं जबकि 10 बाहरी आंगना में रखी गई है
मस्जिद अल हराम में कूलरों के जरिए से करीब 16 लाख 33 हज़ार घनक्षेत्र लीटर पानी यहां पर आने वाले जायरीन को प्रतिदिन दिया जाता है।
हरम शरीफ के अंदर ज़मज़म की सप्लाई के लिए खास तौर से 126 कर्मचारियों को लगाया गया है ताकि हरम शरीफ के इस विशेष काम को व्यवस्थित ढंग से पूर्ण किया जा सके। यह सभी कर्मचारी दिन रात मिलाकर 24 घंटे अपनी सेवाओं को अंजाम देते हैं।