सऊदी अरब के इंश्योरेंस सेक्टर के प्रवक्ता आदिल अल ईशा के मुताबिक इंश्योरेंस मार्केट में सुधार की बदौलत सऊदी ड्राइवर देश के सड़कों पर बेहतर बरताव करते हुए नजर आ रहे हैं ।
आदिल का कहना है कि ड्राइवर को भुगतान की कीमत साल 2016 में 9 अरब रियाल से कम करके 5.5 अरब रियाल कर दी गई है।
रमेश की रिपोर्ट के मुताबिक आदिल कीमतों और डिस्काउंट को कस्टमर केयर इंश्योरेंस रिकॉर्ड से जोड़ने की वजह बताते हैं। जिससे तकनीकी नुकसान की दर बगैर प्रशासनिक लागत को 67% तक बेहतर बनाने में सहायक हुई है जो कि साल 2016 में 82% से कम है।
आदिल ने सऊदी अरब के एक टीवी चैनल के साथ बातचीत करते हुए इंटरव्यू में आंकड़ों को उजागर किया है और उन्होंने यह भी बताया है कि सिर्फ 50% सऊदी गाड़ियां अनिवार्य होने के बावजूद इनश्योर्ड हैं।
उन्होंने बताया कि इंश्योर्ड गाड़ियों की तादाद में बढ़ोतरी गाड़ियों के इंश्योरेंस प्रीमियम की मात्रा के मुकाबले में आकस्मिक व्यय और दूसरे तरह के प्रशासनिक खर्चों को कम कर सकेगी।
आदिल ने बताया कि ऐसे नुकसान कम हो सकेगा जिससे कंपनियों को मुकाबला करना है और ज्यादा मार्केट शेयर हासिल करने एक बड़ा मौका हासिल हो सकेगा जो कि उपभोक्ताओं और वाणिज्य कंपनियों के फायदे में होगा।
उनके मुताबिक गाड़ियों का इंश्योरेंस क्षेत्र देश के दूसरे सबसे बड़े क्षेत्र है। जिसकी टोटल मार्केट साइज 21% से ज्यादा है।