Connect with us

Saudi Arab

इंश्योरेंस सुधार की वजह से सऊदी में गए कामगार ड्राइवरों के बर्ताव में आए अहम बदलाव

Facebook Ad 1200x628 px 2022 03 22T114315.167

सऊदी अरब के इंश्योरेंस सेक्टर के प्रवक्ता आदिल अल ईशा के मुताबिक इंश्योरेंस मार्केट में सुधार की बदौलत सऊदी ड्राइवर देश के सड़कों पर बेहतर बरताव करते हुए नजर आ रहे हैं ।

 

Advertisement

आदिल का कहना है कि ड्राइवर को भुगतान की कीमत साल 2016 में 9 अरब रियाल से कम करके 5.5 अरब रियाल कर दी गई है।

 

रमेश की रिपोर्ट के मुताबिक आदिल कीमतों और डिस्काउंट को कस्टमर केयर इंश्योरेंस रिकॉर्ड से जोड़ने की वजह बताते हैं। जिससे तकनीकी नुकसान की दर बगैर प्रशासनिक लागत को 67% तक बेहतर बनाने में सहायक हुई है जो कि साल 2016 में 82% से कम है।

Advertisement

saudi woman

आदिल ने सऊदी अरब के एक टीवी चैनल के साथ बातचीत करते हुए इंटरव्यू में आंकड़ों को उजागर किया है और उन्होंने यह भी बताया है कि सिर्फ 50% सऊदी गाड़ियां अनिवार्य होने के बावजूद इनश्योर्ड हैं।

उन्होंने बताया कि इंश्योर्ड गाड़ियों की तादाद में बढ़ोतरी गाड़ियों के इंश्योरेंस प्रीमियम की मात्रा के मुकाबले में आकस्मिक व्यय और दूसरे तरह के प्रशासनिक खर्चों को कम कर सकेगी।

1560890

आदिल ने बताया कि ऐसे नुकसान कम हो सकेगा जिससे कंपनियों को मुकाबला करना है और ज्यादा मार्केट शेयर हासिल करने एक बड़ा मौका हासिल हो सकेगा जो कि उपभोक्ताओं और वाणिज्य कंपनियों के फायदे में होगा।

Advertisement

1406621 1281895261

उनके मुताबिक गाड़ियों का इंश्योरेंस क्षेत्र देश के दूसरे सबसे बड़े क्षेत्र है। जिसकी टोटल मार्केट साइज 21% से ज्यादा है।

Advertisement