Connect with us

Saudi Arab

सऊदी कल्चर से प्रभावित हुए जापानी नेता,सऊदी को लेकर कह दी बहुत बड़ी बात

Facebook Ad 1200x628 px 51

सऊदी अरब में नियुक्ति जापान के राजदूत फोमियो के द्वारा सऊदी लिबास पहनकर करिया जमान का दौरा किया गया है।

 

Advertisement

वहां वह देश के पारंपरिक परिधान और रस्मो रिवाज के साथ पुराने आर्ट के संरक्षण के लिए किए जाने वाली कोशिशों को देखकर वह बेहद खुश हुए थे।

2908016 1301111814

सऊदी अरब की आजिल वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक जापान के राजदूत के द्वारा करिया जमान में सऊदी अरब का पारंपरिक लिबास पहनकर स्थानीय डांस की वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है जो कि तेजी के साथ वायरल की जा रही है।

 

Advertisement

जापान के राजदूत वीडियो क्लिप में सऊदी अरब का स्थानीय डांस करते हुए नजर आ रहे हैं उन्होंने इस सम्बंध में तस्वीर पर कैप्शन भी लिखी है कि “मैंने आज रात अपनी पत्नी के साथ करिया जमान का दौरा किया है यह करिया सऊदी संगठन संस्कृति और कला की निगरानी में स्थापित किए गए हैं।”

 

जापान के राजदूत के द्वारा सऊदी अरब के इलाके का दौरा करने के बाद यह कहा गया कि सऊदी आकर वह बेहद खुश हैं और उन्हें एक बेहद अलग किस्म का एहसास यहां पर आकर हुआ है।

Advertisement

उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा कि मैंने देश में इतिहास कला और रस्मो रिवाज के संरक्षण के लिए जो कोशिश से होती हुई देख रहा हूं। यह सब कुछ देख कर बहुत अच्छा लग रहा है मुझे इस बात का पूरा यकीन है कि हर समाज में वास्तविक विकास पूर्वजों के विरासत और मूल्यों को बनाए रखकर ही आ सकती है।

Advertisement