Connect with us

Saudi Arab

किंग सलमान ने शिक्षा को लेकर बड़ी कम्पनियो के साथ नए प्रोग्राम को चलाने का लिया निर्णय

Facebook Ad 1200x628 px 3 1

किंग सलमान सेंटर फॉर डिसेबिलिटी रिसर्च के द्वारा बोइंग कंपनी से भागीदारी में शहजादा सुल्तान बिन सलमान प्रोग्राम शिक्षा मामले और जागरूकता की शुरुआत की गई है।

 

Advertisement

अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक यह जागरूकता प्रोग्राम उन सभी लोगों परिवारों स्कूल के साथियों काम करने वाले साथियों और अपने लाइफ पार्टनर के लिए है जिन्होंने विकलांगता का सामना किया है।

000 96685911516784613326

यग केंद्र विकलांगता से निपटने इसके कारणों की पहचान कारणों का पता लगाने और उसके रोकथाम करने देखभाल और इसकी बहाली के लिए शोध का इस्तेमाल करने विकलांग लोगों की परेशानी को कम करने और उनके हालात को बेहतर बनाने के लिए बेहतरीन साइंस एप्लीकेशन और प्रोग्राम स्थापित करने पर आधारित है।

1021721 257104185

केंद्र में बोर्ड ऑफ ट्रस्टी के चेयरमैन शहजादा सुल्तान बिन सलमान ने बोइंग इंटरनेशनल के अध्यक्ष सर माइकल बोइंग सऊदी अरब के अध्यक्ष अहमद जजार के नेतृत्व में उनके प्रतिनिधित्व के सदस्यों का पुरजोश तरीके से स्वागत किया है।

Advertisement

1261471 878359957

सर और सर के द्वारा बोइंग की किंग सलमान सेंटर फॉर डिसेबिलिटी के साथ पार्टनरशिप पर खुशी का इजहार किया है जिसकी शुरुआत 2011 में हुई थी इस खास मौके पर शहजादा सुल्तान बिन सलमान ने बताया कि इस प्रोग्राम का मकसद कम्युनिटी में जागरूकता फैलाना है जिसमें शिक्षा संस्थान काम करने की जगह या सार्वजनिक संस्थान में विकलांगता के लिए विशेष सामग्री प्रदान किया जाए।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *