Connect with us

Saudi Arab

सऊदी के अमीरो के इस्तेमाल किए गए सामान को ख़रीदने का कामगरों मुसलमानो में बढ़ रहा क्रेज़

Facebook Ad 1200x628 px 2 1

इको फ्रेंडली सऊदी खरीदार पैसे और पर्यावरण को बचाने के लिए इस्तेमाल किए जा चुके सामान को बेचने वाले स्टोर की तरफ अपना रुख करते नजर आ रहे हैं।

 

Advertisement

सऊदी अरब की अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक हालांकि यह चीज यूरोप में बिल्कुल ही आम है लेकिन देश में सस्ती खरीदारी एक अलग चीज है

हालांकि जो चीज पसंद नहीं है जैसे कि सेकंड हैंड कपड़े और घरेलू सामग्री को उनके वास्तविक बिक्री करने की सोच देश में तेजी से बढ़ रही है।

 

Advertisement

ऐसी दुकाने जो कि 1960 और खास तौर पर 1980 के दशक के दौरान मौजूद थी और आमतौर पर दान केंद्रों और गैर-लाभकारी संगठनों के लिए चंदा जैसे के कपड़ा फर्नीचर खिलौना घर की सजावट के सामान किताब और बिजली उपकरण को हासिल करके पैसे इकट्ठे करती थी।

सऊदी अरब में सस्ते चीजों का ख्याल हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए से है बहुत तेजी के साथ ऑनलाइन रूप से फैलाया जा रहा है।

ttttt
22 साल के युवक ने अरब न्यूज़ से बात करते हुए बताया कि मैं 1 साल से सस्ती चीज है

इस्तेमाल किए गए सामान को बेचने वाली दुकानों के ख्याल में दिलचस्पी रख रहा हूं क्योंकि इससे हर एक को फायदा हो रहा है लोग ऐसी चीजें खरीद सकते हैं जो कि बाजार से ज्यादा सस्ती है।

Advertisement

1261756 1048831962

उन्होंने कहा कि हम इस कम्युनिटी के जिसमे सेकंड हैंड आइटम के मालिक होना या फिर उन्हें खरीदना निषिद्ध समझते हैं

चाहे वह कपड़ा हो या फिर घरेलू सामान, मैंने इसे इस उम्मीद के साथ शुरू किया है कि शायद थोड़ा थोड़ा करके मैं लोगों की सोच को बदल सकूं।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *