Connect with us

Saudi Arab

उमराह करने वाली 8 कम्पनियो की लापरवाही से 6 घंटे की हुई देरी तो चुकाना पड़ा जुरमाना ,यात्रियों ने कहा अल्लाह सब देख रहा

Facebook Ad 1200x628 px 1 1

उमरा ज़ायरीन की वापसी में 6 घंटे देरी होने पर आठ कंपनियों को जुर्माना भरने का सामना करना पड़ा है। कंपनी के प्रशासन का कहना है कि उमरा जायरीन की वापसी में कुछ टेक्निकल बुनियाद पर देरी हो गई थी जो कि केवल 6 घंटे की ही थी।

1259631 922537993
सऊदी अरब के अल वतन अखबार की खबरों के मुताबिक उमराह कंपनी के मालिक जिनका नाम इस्माइल अब्दुल मुत्तलिब है ने बताया कि 8 उमरा सेवा प्रदान करने वाली कंपनियों के जरिए से आने वाले उमरा जायरीन की वापसी में करीब 6 घंटे की देरी हो गई थी

जिस पर कि उन्हें जुर्माने का सामना करना पड़ रहा है।

Advertisement

जबकि उमरा जायरीन एयरपोर्ट पर पहुंच चुके थे और फ्लाइट की अनुपलब्धता के वजह से उनकी रवानगी में 4 से 6 घंटे की देरी हो गई थी।

1261816 175819092

कंपनी के मालिक के मुताबिक शव्वाल के महीने में जब उमरा जायरीन की वापसी की और बढ़ जाती है तो देरी होना कोई बड़ी बात नहीं मानी जाती है

जबकि देरी भी कुछ ही घंटों की थी ज्यादा नहीं थी जिस पर की आठ कंपनियों पर उम्र ज़ायरीन की वापसी में देर होने का मामला दर्ज कर दिया गया है और अब 2 साल बाद इस मामले को ताजा कर दिया गया है।

Advertisement

Umrah 174f1a7c5e5 large

जिन उमरा ज़ायरीन की वापसी में देरी हुइ थी उनकी तादाद केवल 30 ही थी और उन्हें उमरा कंपनियों की तरफ से नए टिकट खरीद कर रवाना कर दिया गया था। हालांकि उमरा जायरीन की वापसी की टिकट की जिम्मेदारी बाहरी एजेंट की होती है

जो कि उन्होंने नहीं की जिस पर सभी जायरीन को वापसी के दूसरे टिकट खरीद कर दिए गए थे जिसकी वजह से कुछ घंटों की देरी हो गई थी।

Advertisement