जापानी मैगजीन ट्रेवल विजन में प्रकाशित होने वाली एक रिपोर्ट के जरिए से बताया गया है कि सऊदी टूरिज्म ब्यूरो के द्वारा ट्रैवल प्रोजेक्ट कंपनी डिस्कवर दी वर्ल्ड के साथ टोक्यो में जापान ब्रांच स्थापित कर लिया है।
अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी ट्यूरिज्म ब्यूरो के पास फिलहाल 21 देशो में ऐसी जगह मौजूद हैं जहाँ पर राजनीति को बढ़ावा देने के लिए ब्यूरो मौजूद है। इसके अलावा भविष्य में एसटीए का अन्य 4 ब्यूरो को स्थापित किया गया है।
सऊदी ट्यूरिज्म ब्यूरो के सीईओ फ़हद हमीर ने जापान को ट्रेवल मैग्ज़ीन को इंटरव्यू देते हुए बताया गया कि सऊदी अरब आने वाले पर्यटको को विभिन्न सांस्कृतिक नेतृत्व वैश्विक मनको के ऐतिहासिक विरासत और अरब की भरपूर मेहमान नवाजी से जागरूक करने के लिए हमने वैश्विक पैमाने पर प्रोफेशनल टीम को तैयार किया है।
चीफ एग्ज़ीक्यूटिव ऑफिसर के द्वारा बताया गया है कि जापान के ब्यूरो चीफ के तौर पर यह पद शिजिकु सम्भालनेंगे जो कि पर्यटक और आम उपभोक्ता के लिए सेल्ज और मार्केटिंग की गतिविधियों की जिम्मेदार भी होंगे।
सऊदी अरब ने कोरोना वायरस की वजह से लगाई गई पाबन्दी को हटाने के बाद हाल ही में जापान के साथ 49 देश के पर्यटन वीज़ा पर से पाबन्दी खत्म कर दी है।