सऊदी अरब में देश से बाहर कोरोना वै,क्सिन को लगवाने वाले लोगों को त्वककलना एप्लिकेशन के जरिए से वै,क्सिन सर्टिफिकेट का रजिस्ट्रेशन कराने की सुविधा दी गई है।
सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक प्रशासन के द्वारा लगवाई गई कोरोना वैक्सि,न के रजिस्ट्रेशन की शर्त जारी की गई हैं।
त्वककलना का प्रशासन के द्वारा बयान में बताया गया है कि अगर वै,क्सिन के रजिस्ट्रेशन के लिए सऊदी नागरिक के पास राष्ट्रीय पहचान कार्ड, विदेशी प्रवास के के पास निवास और अगर कोई विज़िटर हो तो उनके पास होया जाइर ज़रूरी है।
बयान में यह भी बताया गया है कि रजिस्ट्रेशन का आवेदन केवल एक बार ही दिया जा सकता है। दूसरा आवेदन पहले आवेदन को निपटाने के बाद ही दिया जा सकता है इससे पहले नहीं। वै,क्सीन के रजिस्ट्रेशन के लिए उम्मीदवार अपने पासपोर्ट की फोटोकॉपी और वैक्सी, न सर्टिफिकेट का रजिस्ट्रेशन करने के लिए संलग्न करें।
कागजों की फाइल पीडीएफ की शक्ल में बनाई जाए और इसका आकार 1 एमबी का होना चाहिए। सर्टिफिकेट के हवाले से तीन शर्तों को निर्धारित किया गया है। व्यक्तिगत डेटा साफ तौर पर दिखा जाना चाहिए, वै,क्सीन का नाम उसकी तारीख और ऑपरेशनल नंबर भी दर्ज होना चाहिए।
अरबी अरबी भाषा में या फिर फ्रांस भाषा में से किसी एक में होना चाहिए अरबी में रजिस्टर्ड अनुवाद होना चाहिए