Connect with us

Saudi Arab

कोविद शिल लगवाए या कोई भी डोज़ सऊदी में काम करना है तो वहा अपने देश के वैक्सीन को रजिस्ट्रेशन करना जरुरी

Facebook Ad 1200x628 px 2022 03 13T111817.572

सऊदी अरब में देश से बाहर कोरोना वै,क्सिन को लगवाने वाले लोगों को त्वककलना एप्लिकेशन के जरिए से वै,क्सिन सर्टिफिकेट का रजिस्ट्रेशन कराने की सुविधा दी गई है।

 

Advertisement

सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक प्रशासन के द्वारा लगवाई गई कोरोना वैक्सि,न के रजिस्ट्रेशन की शर्त जारी की गई हैं।

Master

त्वककलना का प्रशासन के द्वारा बयान में बताया गया है कि अगर वै,क्सिन के रजिस्ट्रेशन के लिए सऊदी नागरिक के पास राष्ट्रीय पहचान कार्ड, विदेशी प्रवास के के पास निवास और अगर कोई विज़िटर हो तो उनके पास होया जाइर ज़रूरी है।

 

Advertisement

बयान में यह भी बताया गया है कि रजिस्ट्रेशन का आवेदन केवल एक बार ही दिया जा सकता है। दूसरा आवेदन पहले आवेदन को निपटाने के बाद ही दिया जा सकता है इससे पहले नहीं। वै,क्सीन के रजिस्ट्रेशन के लिए उम्मीदवार अपने पासपोर्ट की फोटोकॉपी और वैक्सी, न सर्टिफिकेट का रजिस्ट्रेशन करने के लिए संलग्न करें।

 

1395061 1098029303

कागजों की फाइल पीडीएफ की शक्ल में बनाई जाए और इसका आकार 1 एमबी का होना चाहिए। सर्टिफिकेट के हवाले से तीन शर्तों को निर्धारित किया गया है। व्यक्तिगत डेटा साफ तौर पर दिखा जाना चाहिए, वै,क्सीन का नाम उसकी तारीख और ऑपरेशनल नंबर भी दर्ज होना चाहिए।

Advertisement

 

vietnam worker

अरबी अरबी भाषा में या फिर फ्रांस भाषा में से किसी एक में होना चाहिए अरबी में रजिस्टर्ड अनुवाद होना चाहिए

Advertisement