Connect with us

Saudi Arab

डरे हुए तन्हा प्रवासी ट्रक ड्राइवर को 2 दिन बाद सहरा से बचाकर निकाला गया

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 13T140018.264

सऊदी अरब के विस्तृत रेगिस्तान में एक ट्रक वीरान रास्ते पर दो दिनों तक फंसा रहा जिसके बाद ड्राइवर को रेस्क्यू टीम के द्वारा सिग्नल मिलने पर उसे बचा लिया गया है बताया गया कि उस ट्रक ड्राइवर की मौत निश्चित थी।

2498716 266493335

अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक जुनैद मोहियुद्दीन नाम का एक ट्रक ड्राइवर सऊदी अरब की राजधानी रियाद से रेड क्रीसेंट के समुद्री तट शहरों की तरफ जा रहे थे जब रेगिस्तान के रास्ते की तरफ निकलने के बाद उस इलाके में उनका ट्रक रेत के अंदर धँस गया था।

Advertisement

maxresdefault 5

ड्राइवर के मुताबिक 4 टन विभिन्न खुराक से लदा हुआ यह ट्रक सड़क से तकरीबन 50 किलोमीटर की दूरी पर था जब वो रास्ता भूल गया था और इस मुश्किल का सामना करना पड़ा था उस वक्त उसके करीब कोई और दूसरी गाड़ी नजर नहीं आ रही थी और वह बेहद मुश्किल में फंस गया था।

1296481 1225074266

लंबी दूरी को कम करने के लिए ट्रक ड्राइवर कभी कबार रेगिस्तान का ऐसा रास्ता पार करने की कोशिश करने लगते हैं जिससे कि उनके वक्त की बचत हो जाती है बेहद तन्हा सहरा में मदद के लिए किसी को पुकारने से मोहिउद्दीन की हालत बहुत जल्द ही खराब होना शुरू हो गई थी वह परेशानी की हालत में इधर-उधर भागते रहे और मदद के लिए पुकारते रहे।

 

Advertisement

उन्होंने बताया कि सूरज की तीव्रता से और बंजर इलाके में रात के वक्त अनजाने खौफ और रेगिस्तानी जंगली जानवरों से बचने के लिए उन्होंने अपनी गाड़ी के अंदर ही पनाह ली थी।

 

उन्होंने बताया कि इस सुनसान इलाके में उन्होंने भेड़ियों की डरावनी आवाज भी सुनी थी। 2 दिन तक अकेले रेगिस्तान में गुजारने के बाद खुशकिस्मती से उनके सामने एक व्यक्ति नजर आया जिसने उन्हें खाने के लिए कुछ दिया था।

Advertisement

 

आपको बता दें कि “बर्क” ग्रुप एक ऐसा ग्रुप है जो कि रेगिस्तान में खोए हुए और फँसे हुए लोगों को बचाने का काम करता है।

Advertisement