सऊदी अरब के विस्तृत रेगिस्तान में एक ट्रक वीरान रास्ते पर दो दिनों तक फंसा रहा जिसके बाद ड्राइवर को रेस्क्यू टीम के द्वारा सिग्नल मिलने पर उसे बचा लिया गया है बताया गया कि उस ट्रक ड्राइवर की मौत निश्चित थी।
अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक जुनैद मोहियुद्दीन नाम का एक ट्रक ड्राइवर सऊदी अरब की राजधानी रियाद से रेड क्रीसेंट के समुद्री तट शहरों की तरफ जा रहे थे जब रेगिस्तान के रास्ते की तरफ निकलने के बाद उस इलाके में उनका ट्रक रेत के अंदर धँस गया था।
ड्राइवर के मुताबिक 4 टन विभिन्न खुराक से लदा हुआ यह ट्रक सड़क से तकरीबन 50 किलोमीटर की दूरी पर था जब वो रास्ता भूल गया था और इस मुश्किल का सामना करना पड़ा था उस वक्त उसके करीब कोई और दूसरी गाड़ी नजर नहीं आ रही थी और वह बेहद मुश्किल में फंस गया था।
लंबी दूरी को कम करने के लिए ट्रक ड्राइवर कभी कबार रेगिस्तान का ऐसा रास्ता पार करने की कोशिश करने लगते हैं जिससे कि उनके वक्त की बचत हो जाती है बेहद तन्हा सहरा में मदद के लिए किसी को पुकारने से मोहिउद्दीन की हालत बहुत जल्द ही खराब होना शुरू हो गई थी वह परेशानी की हालत में इधर-उधर भागते रहे और मदद के लिए पुकारते रहे।
उन्होंने बताया कि सूरज की तीव्रता से और बंजर इलाके में रात के वक्त अनजाने खौफ और रेगिस्तानी जंगली जानवरों से बचने के लिए उन्होंने अपनी गाड़ी के अंदर ही पनाह ली थी।
उन्होंने बताया कि इस सुनसान इलाके में उन्होंने भेड़ियों की डरावनी आवाज भी सुनी थी। 2 दिन तक अकेले रेगिस्तान में गुजारने के बाद खुशकिस्मती से उनके सामने एक व्यक्ति नजर आया जिसने उन्हें खाने के लिए कुछ दिया था।
आपको बता दें कि “बर्क” ग्रुप एक ऐसा ग्रुप है जो कि रेगिस्तान में खोए हुए और फँसे हुए लोगों को बचाने का काम करता है।