हज और उमराह के सऊदी मंत्रालय ने कहा है कि इस साल देश के भीतर से हज करने वाले सऊदी नागरिकों और प्रवासियों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की समय सीमा रविवार की आधी रात को समाप्त हो गई है।
बस कुछ ही देर में इसका परिणाम भी ऑनलाइन आजायेगा
वही दूसरे न्यूज़ वेबसाइट के अनुसार, हज और उमराह मंत्रालय ने कहा कि इस साल हज के लिए आवेदन करने वाले सऊदी नागरिकों और प्रवासियों की सूची बुधवार, 15 जून को जारी की जाएगी।
हज और उमराह मंत्रालय ने कहा कि उम्मीदवारों का फैसला लॉटरी के जरिए किया जाएगा।
सउदी और विदेशियों को प्राथमिकता दी जाएगी जिन्होंने अतीत में कभी हज नहीं किया है और कोरोना वैक्सीन की सभी खुराक के साथ सुरक्षित रहेंगे।
वही नियम व कानून को पालन करना सबको अनिवार्य होगा हज पर आने वाले सब लोग सही से हज और जियारत दोनों ही करने आयंगे
उनको सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करना सबसे जयदा जरुरी है वही नमाज पढ़ते है और जियरात करते थे