Connect with us

Saudi Arab

मक्का जैसे पवित्र शहर में शराब बनाने के जुर्म में विदेशी प्रवासियों को हुई जेल

Facebook Ad 1200x628 px 2021 10 13T124034.564

मक्का पुलिस और नगर पालिका के द्वारा शराब की भट्टी पर छापा मारकर वहां पर मौजूद युथोपिया से संबंध रखने वाले विदेशी प्रवासियों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है।

1250231 1297043985

सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक शराब की भट्टी अल राशिद के मोहल्ले में बनाई गई थी यह तो पिया के रहने वाले कुछ विदेशी प्रवासी यहां पर रहा करते थे वह काफी समय से इस जगह पर थे और यही काम करते थे जबकि बाद में उन्होंने इन सब कामों को करना शुरू कर दिया बताया गया कि वह गेस्ट हाउस में रहते थे और इसी गेस्ट हाउस के अंदर उन्होंने बाद में शराब की भट्टी बना ली थी।

Advertisement

e6f83411 bdc7 4a82 9857

युठोपिया के रहने वाले विदेशी प्रवासी इसी गेस्ट हाउस में रहते थे और चोरी चुपके वह शराब बनाने का काम करते थे और यहीं से इस शराब की सप्लाई भी किया करते थे नगर पालिका की तरफ से जारी किए गए बयान में बताया गया कि जब उनकी खास टीम ने इस गेस्ट हाउस के अंदर शराब की भट्टी पर छापा मारा तो वहां पर उन्हें करीब 3,470 लीटर शराब मिली जिनको की नगरपालिका की टीम ने नष्ट कर दिया था विदेशी प्रवासियों ने बताया कि यह शराब उन्होंने बाहर भेजने के लिए तैयार की थी।

 

अधिकारियों के मुताबिक इस ठिकाने पर करीब 28 ड्रम पकड़े गए हैं जिनमें की यह लोग शराब को तैयार करने का काम करते थे उन्होंने बताया कि इसके अलावा 10 गैस सिलेंडर वहां पर मौजूद थे शराब की 6 बोतलें और शराब बनाने की अन्य सामग्रियां भी ज़ब्त कर ली गई है।

Advertisement