मक्का पुलिस और नगर पालिका के द्वारा शराब की भट्टी पर छापा मारकर वहां पर मौजूद युथोपिया से संबंध रखने वाले विदेशी प्रवासियों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है।
सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक शराब की भट्टी अल राशिद के मोहल्ले में बनाई गई थी यह तो पिया के रहने वाले कुछ विदेशी प्रवासी यहां पर रहा करते थे वह काफी समय से इस जगह पर थे और यही काम करते थे जबकि बाद में उन्होंने इन सब कामों को करना शुरू कर दिया बताया गया कि वह गेस्ट हाउस में रहते थे और इसी गेस्ट हाउस के अंदर उन्होंने बाद में शराब की भट्टी बना ली थी।
युठोपिया के रहने वाले विदेशी प्रवासी इसी गेस्ट हाउस में रहते थे और चोरी चुपके वह शराब बनाने का काम करते थे और यहीं से इस शराब की सप्लाई भी किया करते थे नगर पालिका की तरफ से जारी किए गए बयान में बताया गया कि जब उनकी खास टीम ने इस गेस्ट हाउस के अंदर शराब की भट्टी पर छापा मारा तो वहां पर उन्हें करीब 3,470 लीटर शराब मिली जिनको की नगरपालिका की टीम ने नष्ट कर दिया था विदेशी प्रवासियों ने बताया कि यह शराब उन्होंने बाहर भेजने के लिए तैयार की थी।
अधिकारियों के मुताबिक इस ठिकाने पर करीब 28 ड्रम पकड़े गए हैं जिनमें की यह लोग शराब को तैयार करने का काम करते थे उन्होंने बताया कि इसके अलावा 10 गैस सिलेंडर वहां पर मौजूद थे शराब की 6 बोतलें और शराब बनाने की अन्य सामग्रियां भी ज़ब्त कर ली गई है।