Connect with us

Saudi Arab

प्रवासी ने तैरते हुए समुद्र पार करके मक्का जाने की कोशिश करने वाला हुआ गिरफ्तार

sea1 scaled 1

नाव और जहाज में यात्रा करने के बारे में तो आपने खूब सुना होगा पहले के जमाने में बहुत सारे लोग हज और उमरा के लिए पैदल भी जाया करते थे

लेकिन मलेशिया के अधिकारियों ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो तैर कर मक्का जाने की कोशिश कर रहा था।

Advertisement

अल अरबिया की रिपोर्ट के मुताबिक 28 साल के व्यक्ति जिनका नाम तानजुंग है ने समुंदर में छलाँग लगा दी थी

021 08 09T170040.939

और उन्हें कुछ देर के बाद पुलिस के द्वारा तैरने के दौरान ही गिरफ्तार किया गया था।

 

Advertisement

मलेशिया के अखबार न्यू स्टेट टाइम के द्वारा बताया गया है कि इससे पहले भी इस व्यक्ति के द्वारा लॉकडाउन के दौरान समुद्र को पार करके दूसरे द्वीप पर रहने वाले अपने दोस्त से मिलने की कोशिश की गई थी।

1190501 1195573130

स्थानीय पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि प्रारंभिक मामले के मुताबिक आरोपी दोनों घटनाओं में संबंधित पाया गया है

इस बार आरोपी व्यक्ति का कहना कि वह मक्का जाने की कोशिश कर रहा था।

Advertisement

E6UBVHOVgAEV7Ga

संबंधित व्यक्ति को फिलहाल पिनांग अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है और उसके मानसिक संतुलन के बारे में पता लगाया जा रहा है।

तैराकी के दौरान उसके जिस्म के अंदर से कोई भी ड्रग्स नहीं पाए गए हैं

और पुलिस इस बात को मालूम करने की कोशिश कर रही है कि आखिर इस शख्स ने तैर कर ही मक्का जाने का फैसला क्यों किया था।

Advertisement