नाव और जहाज में यात्रा करने के बारे में तो आपने खूब सुना होगा पहले के जमाने में बहुत सारे लोग हज और उमरा के लिए पैदल भी जाया करते थे
लेकिन मलेशिया के अधिकारियों ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो तैर कर मक्का जाने की कोशिश कर रहा था।
अल अरबिया की रिपोर्ट के मुताबिक 28 साल के व्यक्ति जिनका नाम तानजुंग है ने समुंदर में छलाँग लगा दी थी
और उन्हें कुछ देर के बाद पुलिस के द्वारा तैरने के दौरान ही गिरफ्तार किया गया था।
मलेशिया के अखबार न्यू स्टेट टाइम के द्वारा बताया गया है कि इससे पहले भी इस व्यक्ति के द्वारा लॉकडाउन के दौरान समुद्र को पार करके दूसरे द्वीप पर रहने वाले अपने दोस्त से मिलने की कोशिश की गई थी।
स्थानीय पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि प्रारंभिक मामले के मुताबिक आरोपी दोनों घटनाओं में संबंधित पाया गया है
इस बार आरोपी व्यक्ति का कहना कि वह मक्का जाने की कोशिश कर रहा था।
संबंधित व्यक्ति को फिलहाल पिनांग अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है और उसके मानसिक संतुलन के बारे में पता लगाया जा रहा है।
तैराकी के दौरान उसके जिस्म के अंदर से कोई भी ड्रग्स नहीं पाए गए हैं
और पुलिस इस बात को मालूम करने की कोशिश कर रही है कि आखिर इस शख्स ने तैर कर ही मक्का जाने का फैसला क्यों किया था।