Connect with us

Saudi Arab

मस्जिद अल हराम में जायरीन के लिए 51 दरवाजे खोल दिए गए

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 13T132444.949

सऊदी अरब में पवित्र मस्जिदों के प्रशासन के द्वारा बताया गया है कि मस्जिद अल हराम में नमाजियों को आने-जाने की सुविधा देने के लिए 51 दरवाजे आवंटित किए गए हैं।

 

Advertisement

 

सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक हरम शरीफ प्रशासन के द्वारा बताया गया है कि दरवाजों का संस्थान मस्जिद अल हराम के सभी दरवाजों का निगरान होता है और जरूरत के हिसाब से उतने ही दरवाजों को खोला जाता है।

ezgif.com gif maker 2021 12 13T131407.137

प्रत्येक दरवाजे पर निगरान तैनात रहता है जो कि जायरीन को मस्जिद अल हराम में खाने और पीने की सामग्री और धारदार उपकरण को ले जाने से रोक देते हैं।

Advertisement

ezgif.com gif maker 2021 12 13T131231.137

प्रशासन का कहना है कि मस्जिद अल हराम के सभी दरवाजों के नाम और नंबर है ताकि जायरीन को आते और जाते वक्त दरवाजे की पहचान करने में आसानी हो सके और खासतौर से मस्जिद अल हराम से निकलते समय अपने आवास पर जाने के सिलसिले में किसी प्रकार की परेशानी ना सामने आए।

ezgif.com gif maker 2021 12 13T131257.220

बयान प्रशासन के द्वारा आगे कहा गया है कि सभी दरवाजों पर निगरानी करने वाले लोग 24 घंटे अपनी ड्यूटी देते रहते हैं। यह लोग ज़ायरीन को किसी भी इमरजेंसी की स्थिति से दो-चार होने की स्थिति में सऊदी अरब के रेड क्रीसेंट से संपर्क करते हुए उन्हें चिकित्सीय मदद प्रदान करने में सहयोग करते हैं। प्रभावित होने वाले लोगों को अस्पताल पहुंचाने के सिलसिले में रेड क्रीसेंट के साथ संपर्क स्थापित करते हैं।

Advertisement