सऊदी अरब में पवित्र मस्जिदों के प्रशासन के द्वारा बताया गया है कि मस्जिद अल हराम में नमाजियों को आने-जाने की सुविधा देने के लिए 51 दरवाजे आवंटित किए गए हैं।
सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक हरम शरीफ प्रशासन के द्वारा बताया गया है कि दरवाजों का संस्थान मस्जिद अल हराम के सभी दरवाजों का निगरान होता है और जरूरत के हिसाब से उतने ही दरवाजों को खोला जाता है।
प्रत्येक दरवाजे पर निगरान तैनात रहता है जो कि जायरीन को मस्जिद अल हराम में खाने और पीने की सामग्री और धारदार उपकरण को ले जाने से रोक देते हैं।
प्रशासन का कहना है कि मस्जिद अल हराम के सभी दरवाजों के नाम और नंबर है ताकि जायरीन को आते और जाते वक्त दरवाजे की पहचान करने में आसानी हो सके और खासतौर से मस्जिद अल हराम से निकलते समय अपने आवास पर जाने के सिलसिले में किसी प्रकार की परेशानी ना सामने आए।
बयान प्रशासन के द्वारा आगे कहा गया है कि सभी दरवाजों पर निगरानी करने वाले लोग 24 घंटे अपनी ड्यूटी देते रहते हैं। यह लोग ज़ायरीन को किसी भी इमरजेंसी की स्थिति से दो-चार होने की स्थिति में सऊदी अरब के रेड क्रीसेंट से संपर्क करते हुए उन्हें चिकित्सीय मदद प्रदान करने में सहयोग करते हैं। प्रभावित होने वाले लोगों को अस्पताल पहुंचाने के सिलसिले में रेड क्रीसेंट के साथ संपर्क स्थापित करते हैं।