त्वककलना एप्लीकेशन के प्रबंधन के द्वारा बताया गया कि इस एप्लीकेशन का नया वर्जन जारी कर दिया गया है। इस नए वर्जन के साथ कई अहम सुधार किए गए हैं, इसके अलावा अब इसमें मोबाइल नम्बर डालने की भी ज़रूरत नही है।
सऊदी अरब की न्यूज़ वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक एप्लीकेशन के नए वर्जन में दी गयी नई सुविधाओं के तहत कोई भी व्यक्ति अपने अधीनस्थ के अलावा किसी भी दूसरे शख़्स के नंबर को रजिस्टर कर सकता है।
किसी दूसरे शख़्स के नम्बर को रजिस्टर करने के लिए पहले ऐबशार की सेवा का सहारा लेना पड़ता था। जिस जगह से पहले नम्बर का रजिस्ट्रेशन किया जाता था।
बताया गया कि अब मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए ऐबशार पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी त्वककलना एप्लीकेशन में ही अपने मोबाइल नंबर को रजिस्टर करने की सुविधा दी गई है।
त्वककलना एप्लीकेशन के प्रबन्धन द्वारा कहा गया कि जो भी व्यक्ति सऊदी अरब के अंदर गैर कानूनी तरीके से रह रहे हैं वह सभी व्यक्ति त्वककलना एप्लीकेशन में अपना रजिस्ट्रेशन नही करा पाएँगे।
अगर उपयोगकर्ता अपने मोबाइल नम्बर को नही बदलना चाहता है, तो वह त्वककलना एप्लीकेशन के ज़रिए से ऐसा कर सकता है। प्रबन्धन के द्वारा कहा गया कि त्वककलना एप्लीकेशन के ज़रिए से अदालत से जुड़े मामलों के बारे में भी मालूम किया जा सकता है।