सऊदी अरब में पर्यटन के एक वैश्विक संस्थान के द्वारा बताया गया है कि दुनिया के ज्यादातर मुसलमान रमजान मुबारक के दिनों को मक्का मुकर्रमा में गुजारना पसंद करते हैं।
सऊदी अरब के सवक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रैवेल एन्ड टूर संस्थान के द्वारा दुनिया भर में मुसलमानों को सर्वे करके मालूम किया गया है कि रमजान शरीफ के दिनों को वह कहाँ पर गुज़रना पसन्द पसंद करते हैं ?
संस्थान के द्वारा बताया गया है की सर्वे के नतीजों से यह पता चला है कि दुनिया भर के मुसलमानों के साथ तादाद में मक्का मुकर्रमा को प्राथमिकता दी गयी है संस्थान के द्वारा बताया गया है कि दूसरे नंबर सर्वे में शामिल लोगों ने दुबई को सबसे ज्यादा पसंदीदा शहर बताया है।
जहां पर वह अपने रमजान शरीफ के दिनों को गुजारना पसंद करते हैं तुर्की वालों के द्वारा इस्तांबुल शहर को पसंद किया गया है जबकि पाकिस्तान की एक बड़ी तादाद में इस्लामाबाद को सबसे ज्यादा पसंद है शहर बताया है