Connect with us

Saudi Arab

सऊदी विदेश मंत्री का बयान विश्व बाजार में पेट्रोल की कोई कमी नही होने देगा सऊदी ,नहीं बढ़ेंगे और दाम

Facebook Ad 1200x628 px 2022 07 20T120333.311

सऊदी विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान ने कहा है कि उओपेक प्लस में 23 तेल निर्यातक देश शामिल हैं।
उन्होंने विश्व बाजार में तेल की कोई कमी नहीं दिखती। और भिवष्य में भी तेल की कमी नहीं होगी इसका आश्वासन दिया

मुख्य समस्या तेल रिफाइनरी उत्पादन क्षमता में कमी में है जो की जल्द ही उसको भी निवारण करने के तरीको पर काम चल रहा है

Advertisement

अल-अरबिया चैनल के मुताबिक, सऊदी विदेश मंत्री ने मंगलवार को टोक्यो में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आज तक हमें अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कमी नहीं दिखती।

दरअसल तेल रिफाइनरियों की कमी है। हमें तेल रिफाइनरी का दायरा बढ़ाने के लिए और पूंजी निवेश करनी होगी।सऊदी विदेश मंत्री ने कहा कि ओपेक प्लस के पूर्ण सहयोग के बिना तेल की आवश्यक आपूर्ति को बनाए रखना मुश्किल होगा।

प्रिंस फैसल बिन फरहान ने आगे बताया कि रूस ओपेक प्लस के पूरक की शक्ति है।
वही इनमें से 13 ओपेक के सदस्य हैं। ओपेक प्लस की स्थापना नवंबर 2016 में तेल बाजारों की स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए की गई थी

Advertisement