Connect with us

Saudi Arab

सऊदी अदालत में फौजदारी की नोटिस को डिजिटल सूत्रों के ज़रिए से भेजा जा सकता

Facebook Ad 1200x628 px 1

पब्लिक प्रॉसिक्यूशन का कहना है कि फ़ौजदारी मुकदमें में विरोधी पार्टी को सूचित करने के लिए डिजिटल सूत्रों का इस्तेमाल किया जा सकता है।

 

Advertisement

सबक न्यूज़ के द्वारा पब्लिक प्रॉसीक्यूशन के ट्विटर पर जारी की गई सूचना के हवाले से बताया गया है

कि कानून के मुताबिक फौजदारी मुकदमा में विरोधी पार्टी को अदालत के समन या फैसले के बारे में सूचना देने के लिए पारंपरिक तरीके के अलावा डिजिटल सूत्रों का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

muzaffarnagar kawal kand 1562781784

पब्लिक प्रॉसीक्यूशन के तरफ से प्रदान की जाने वाली सूचना में आगे कहा गया कि यह तरीका किसी भी केस में गिरफ्तार किए गए कैदी पर लागू नहीं होता

Advertisement

 

1257686 1806203754

ख्याल रहे कि अदालती मुकदमे में कानून के मुताबिक विरोधी पार्टी को समन भेजने का पारंपरिक तरीका पुलिस या फिर इलाके के काउंसलर के द्वारा होता है

 

Advertisement

इसके अलावा मामला डायरेक्ट विरोधी पार्टी को समन दिया जाए या अदालत नोटिस भी दे सकता है। हालांकि इसके लिए अनिवार्य हैं की विरोधी पार्टी संबंधी या फिर नोटिस प्रदान किया जाए।

 

इस संबंध में कहा गया है कि डिजिटल सूत्रों का इस्तेमाल करते हुए नोटिस या फिर समन भेजने से उसे हासिल करने का तरीका भी रजिस्टर कर लिया जाता है जिसे की अदालत में बेहद आसानी के साथ
साबित भी किया जा सकता है।

Advertisement