Connect with us

Saudi Arab

अगर फ्लाइट्स एयरलाइन या किसी भी यात्री सामान को चोरी करते हुए पकडे गए तो मिलेगा अब भरपूर दंड

1489921 2087186116

सऊदी पब्लिक प्रॉसिक्यूशन ने कहा है कि विमान या उसमें सवार लोगों को चोरी करना दंडनीय अपराध है।

अगर किसी को भी ऐसा करते करते हुए पकड़ा गया तो अब किसी भी प्रकार से उसे छोड़ा नहीं जायेगा

Advertisement

नागरिक उड्डयन अधिनियम की धारा 154/7 विमान या उसमें रहने वालों को चोरी करने की सजा को बताया गया है

ओकाज़ समाचार पत्र के अनुसार, लोक अभियोजन का कहना है कि जो कोई भी विमान या उसके किसी यात्री या चालक दल का सामान चुराएगा|16 pub 3 1

उसे 5 साल की कैद और 500,000 रियाल तक के जुर्माने की सजा दी जाएगी।

यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि कुछ यात्री विमान में सुविधा के लिए प्रदान की गई कुछ वस्तुओं को अपनी संपत्ति मानते हैं

Advertisement

1489926 133061907

वे विमान से उतरते समय ऐसा सामान अपने साथ ले जाते हैं। चला गया

 

Advertisement