सऊदी अरब में तेल कंपनी अरामको के द्वारा रविवार की रात को अक्टूबर के लिए पेट्रोल के नए दर का ऐलान कर दिया गया है जिसमें की कहा जा रहा है कि पूर्व दर को उसी प्रकार से अब भी बरकरार रखा जाने वाला है। इस बारे में बताया गया कि नए दर को अक्टूबर से लागू कर दिया जाएगा।
अरामको की वेबसाइट के मुताबिक अक्टूबर में देश के सभी इलाके में पेट्रोल 91 के दर को प्रति लीटर 2 रियाल अट्ठारह हाला कर दिया गया है जबकि पेट्रोल 95 का दर दो रियाल 33 हाला निर्धारित कर दिया गया है।
डीजल 50 हाला प्रति लीटर हो गया है और केरोसिन के बारे में बताया जा रहा है कि से 70 हाला प्रति लीटर में बेचा जाएगा एलपीजी गैस के बारे में बताया गया कि इसकी कीमत 75 हाला रहेगी।
खयाल रहे कि आरामको की तरफ से हर महीने की 10 तारीख को पेट्रोल और डीजल की नई दर को निर्दिष्ट दिया जाता है। आपको बता दें कि सितंबर में ही पेट्रोल के दर में किसी प्रकार की कोई बढ़ोतरी देखने को नहीं मिली थी
पहले किधर कोई पेट्रोल की कीमतों में बरकरार रखा गया था और यह कीमत पहले की तरह ही अब भी बरकरार है।