Connect with us

Saudi Arab

ड्राइविंग लाइसेंस को रिन्यूअल करने के बाद लाइसेंस पर फोटो अच्छी नहीं लगे तो बदल सकते है अपनी फोटो

Facebook Ad 1200x628 px 2022 02 28T122427.806 e1646031287275

सऊदी ट्रैफिक विभाग के द्वारा बताया गया है कि ड्राइविंग लाइसेंस के नवीनीकरण करने के बाद भी तस्वीर परिवर्तित की जा सकती है।

 

Advertisement

टि्वटर अकाउंट के जरिए से ट्रैफिक विभाग से एक नागरिक के द्वारा सवाल करते हुए पूछा गया है कि ड्राइविंग लाइसेंस को 10 साल के लिए नवीनीकरण कराया गया है।

प्रशासन के द्वारा पुरानी तस्वीर लगा दी गई अब इसे परिवर्तित कराया करा सकना मुमकिन है या नहीं ?

ट्रैफिक विभाग के द्वारा बयान जारी करते हुए कहा गया है कि ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण करने के बाद तस्वीर परिवर्तित किया जा सकता है। इसके लिए उम्मीदवार व्यक्ति को आवेदन करने की आवश्यकता होगी नया लाइसेंस पुराने कार्ड को नष्ट करके जारी किया जाएगा।

Advertisement

shutterstock 9703017b

सऊदी अरब में ट्रैफिक संस्थान पुलिस की जिम्मेदारी जहां कानून पर अमल कराना है वही ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ियों के स्वामित्व कार्ड जिसको कि अरबी में इस्तेमारा कहा जाता है को जारी कराना और इसका नवीनीकरण कराने के मामले भी शामिल है।

1636441 1549765759 1

ट्रैफिक संस्थान पुलिस की तरफ से ड्राइविंग लाइसेंस की सालाना फीस 40 रियाल है। नवीनीकरण की फीस संस्थान के अकाउंट में जमा करानी पड़ती है।

1383776 334542018 1

फीस के भुगतान से पहले यह भी जरूरी होता है के चालान की रकम भी अदा कर दी जाए इसके अलावा मेडिकल टेस्ट भी कराना जरूरी होता है जो कि केवल मंजूर किए गए चिकित्सा संस्थान से ही कराया जा सकता है।

Advertisement