सऊदी ट्रैफिक विभाग के द्वारा बताया गया है कि ड्राइविंग लाइसेंस के नवीनीकरण करने के बाद भी तस्वीर परिवर्तित की जा सकती है।
टि्वटर अकाउंट के जरिए से ट्रैफिक विभाग से एक नागरिक के द्वारा सवाल करते हुए पूछा गया है कि ड्राइविंग लाइसेंस को 10 साल के लिए नवीनीकरण कराया गया है।
प्रशासन के द्वारा पुरानी तस्वीर लगा दी गई अब इसे परिवर्तित कराया करा सकना मुमकिन है या नहीं ?
ट्रैफिक विभाग के द्वारा बयान जारी करते हुए कहा गया है कि ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण करने के बाद तस्वीर परिवर्तित किया जा सकता है। इसके लिए उम्मीदवार व्यक्ति को आवेदन करने की आवश्यकता होगी नया लाइसेंस पुराने कार्ड को नष्ट करके जारी किया जाएगा।
सऊदी अरब में ट्रैफिक संस्थान पुलिस की जिम्मेदारी जहां कानून पर अमल कराना है वही ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ियों के स्वामित्व कार्ड जिसको कि अरबी में इस्तेमारा कहा जाता है को जारी कराना और इसका नवीनीकरण कराने के मामले भी शामिल है।
ट्रैफिक संस्थान पुलिस की तरफ से ड्राइविंग लाइसेंस की सालाना फीस 40 रियाल है। नवीनीकरण की फीस संस्थान के अकाउंट में जमा करानी पड़ती है।
फीस के भुगतान से पहले यह भी जरूरी होता है के चालान की रकम भी अदा कर दी जाए इसके अलावा मेडिकल टेस्ट भी कराना जरूरी होता है जो कि केवल मंजूर किए गए चिकित्सा संस्थान से ही कराया जा सकता है।