सऊदी अरब में मस्जिदों के प्रशासन के द्वारा इस साल हज की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और इस बारे में अब तक कई बयान भी जारी किए जा चुके हैं।
हज और उमरा के उप मंत्री डॉ अब्दुल फतेह ने हज की तैयारियों का जायजा लिया है और उसके बाद मुशायर मुकद्दस यानी कि मीना अरफात और मुद्गलफ़ा का दौरा भी किया है।
सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक हज और मंत्रालय के ज़रिए हज के रसमो को अदा करना है का आसान और सुरक्षित बनाने के लिए बेहतरीन व्यवस्था की गई है और इस हवाले से पेश आने वाली सभी रुकावटें दूर करने के लिए कई उपाय भी तैयार किए जा रहे हैं।
हज औऱ उमरा कमेटी के सदस्य हानी अल अमीरी ने बताया कि मंत्रालय के द्वारा इस साल में मीना में हाजियों को ठहराने के लिए छह टावर और 70 कैम्प की व्यवस्था की गई है मीना टावर में विभिन्न पैकेज के लिए 4.30 वर्ग मीटर का क्षेत्र रिज़र्व किया गया है जबकि इक्नॉमी पैकेज में 4 मीटर की जगह दी जाने वाली है।
इसके अलावा हाजियों के भोजन करने के लिए अलग से जगह तय की गई है। उन्होंने बताया कि मीना के कैंप में स्पेशल पैकेज में एक व्यक्ति को 5.33 वर्ग मीटर की जगह दी जाएगी इसमें वह जगह शामिल नहीं है जो पिछले साल के दौरान हाजियों की सेवा के लिए रिजर्व की गयी थी।