Connect with us

Uncategorized

सऊदी में निवास चेकिंग शुरू ,निवास पर Expiry डेट दर्ज नही है, अधिकारियों की चेकिंग के वक़्त क्या करें

returning migrant workers ksa zakir 38 edited 1539266970414

5 साल पहले लाइसेंस विभाग के द्वारा कार्ड वाले निवास की प्रक्रिया को बदल दिया गया था और एक्सपायरी की अवधि 5 साल कर दी गई थी जबकि प्रणाली में निवास के सालाना आधार पर नवीनीकरण कराया जाता रहा है।

1146646 2095260696

वृषभ राशि को सुविधा देने के लिए निवास के नवीनीकरण के 5 साल तक नए कार्ड हासिल करने की कोई जरूरत नहीं रही है इसके बाद पासपोर्ट विभाग लाइसेंस विभाग के द्वारा परिवार के लोगों के निवास कार्ड में एक्सपायरी डेट प्रविष्ट को खत्म कर दिया गया जिसके बाद परिवार के लिए निवास कार्ड बनवाने की जरूरत नहीं रह गई।

absher

परिवार के निवास कार्ड में एक्सपायरी डेट खत्म करने का अनुभव कामयाब होने के बाद विदेशी कर्मचारियों के निवास कार्ड पर भी लागू करने का फैसला कर दिया गया था जिसका मकसद कार्ड के एक्सपायरी अवधि को खत्म करने और नए कार्ड के लिए लाइसेंस विभाग के कार्यालय से अपील करने के चरण को काफी छोटा बना दिया गया था।

jawazat 0

कई लोगो ने इस बारे में पूछताछ की थी जो निवास कार्ड जो कि तवककलना पर भी मौजूद है में एक्सपायरी डेट नही इसे किसी अधिकारी को दिखाना हो तो क्या करना पड़ेगा। इसके लिए बताया गया कि एक्सपायरी डेट लाइसेंस के सिस्टम में पहले से मौजूद होती है जिसे ऐबशार की मदद से हासिल किया जा सकता है। इसके लिए किसी भी निवास होल्डर को परेशान होने की ज़रूरत नही है।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *