सऊदी अरब के आंतरिक मंत्रालय के द्वारा सभी नागरिकों और यहां पर रहने वाले विदेशी प्रवासियों को निर्देश जारी किया गया जिसमें यह कहा गया है अकामा ऒर श्रम कानून का उल्लंघन करने वाले लोगों से किसी भी प्रकार का मामला ना करें।
सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक आन्तरिक मंत्रालय द्वारा कहा गया है कि देश में गैर कानूनी तौर पर रहने वाले विदेशी प्रवासियों के साथ मामला करना, उन्हें सुविधा प्रदान करना उन्हें रहने के लिए ठिकाना देना और ट्रांसपोर्ट या फिर किसी भी दूसरे प्रकार की सहायता करना दण्ड के अंतर्गत आता है।
इसी तरह देश की सरहद में घुसपैठ करना या फिर घुसपैठ करने वाले लोगों को किसी प्रकार की सुविधा प्रदान करना देश में रहने के लिए उनकी मदद करना यह सभी चीजें अपराध के अंतर्गत आती हैं। आन्तरिक मन्त्रालय के द्वारा चेतावनी देते हुए कहा गया है कि ऐसा करने पर एक लाख़ का जुर्माना और 15 साल तक के लिए कैद की सजा हो सकती है।
उन्होंने कहा कि जहां कहीं भी किसी गैर कानूनी विदेशी प्रवासी की मौजूदगी का पता चले तुरंत ही खबर कर देना चाहिए इसके लिए 911 पर कॉल करके आन्तरिक मन्त्रालय को संपर्क किया जा सकता है।