Connect with us

Uncategorized

गैर कानूनी अप्रवासियों के साथ कोई वास्ता ना रखे अगर आपको पकड़ लिया गया तो नहीं मिलेगी कोई भी रिहायत

saudi jobless 800x510 1

सऊदी अरब के आंतरिक मंत्रालय के द्वारा सभी नागरिकों और यहां पर रहने वाले विदेशी प्रवासियों को निर्देश जारी किया गया जिसमें यह कहा गया है अकामा ऒर श्रम कानून का उल्लंघन करने वाले लोगों से किसी भी प्रकार का मामला ना करें।

saudi arabia 1471599268

सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक आन्तरिक मंत्रालय द्वारा कहा गया है कि देश में गैर कानूनी तौर पर रहने वाले विदेशी प्रवासियों के साथ मामला करना, उन्हें सुविधा प्रदान करना उन्हें रहने के लिए ठिकाना देना और ट्रांसपोर्ट या फिर किसी भी दूसरे प्रकार की सहायता करना दण्ड के अंतर्गत आता है।

1145871 813787012

इसी तरह देश की सरहद में घुसपैठ करना या फिर घुसपैठ करने वाले लोगों को किसी प्रकार की सुविधा प्रदान करना देश में रहने के लिए उनकी मदद करना यह सभी चीजें अपराध के अंतर्गत आती हैं। आन्तरिक मन्त्रालय के द्वारा चेतावनी देते हुए कहा गया है कि ऐसा करने पर एक लाख़ का जुर्माना और 15 साल तक के लिए कैद की सजा हो सकती है।

उन्होंने कहा कि जहां कहीं भी किसी गैर कानूनी विदेशी प्रवासी की मौजूदगी का पता चले तुरंत ही खबर कर देना चाहिए इसके लिए 911 पर कॉल करके आन्तरिक मन्त्रालय को संपर्क किया जा सकता है।

Advertisement

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *