दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल वन और कोंकोर्स डी को महीने के प्रतिबंध के बाद गुरुवार 24 जून से दोबारा खोलने का ऐलान कर दिया गया है।
इन दोनों जगहों को कोरोना के फ़ैलाव को रोकने के लिए 25 मार्च 2020 को स्थाई तौर पर बंद कर दिया गया था। यूनाइटेड अरब अमीरात की सरकारी न्यूज़ एजेंसी वाम के मुताबिक दुबई एयरपोर्ट के चेयरमैन शेख अहमद बिन सईद अल मकतूम ने कोरोना महामारी के खत्म होने पर आने वाले दिनों में हवाई यात्रियों की तादाद में सम्भावित बढ़ोतरी को देखते हुए टर्मिनल वन को खोलने के कदम का स्वागत किया गया है।
उन्होंने कहा कि इन जगहों को दोबारा से खोलना एयरपोर्ट के सभी ऑपरेशन की संपूर्ण बहाली में एक नया कदम है। इन दोनों जगहों की बहाली के बाद टर्मिनल 2 और टर्मिनल 3 से वर्तमान समय में संचालित करने वाली 40 से भी ज्यादा अंतरराष्ट्रीय हवाई कंपनियां धीरे धीरे अपने पूर्व स्थान terminal-1 की तरफ बहाल की जाएंगी।
दुबई एयरपोर्ट के द्वारा यात्रियों को कहा गया है कि बहाली की प्रक्रिया कई चरणों में की जाएगी इसके लिए और यात्रा से पहले अपने एयरलाइन टर्मिनल के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करते रहते हैं।