Connect with us

Saudi Arab

वह कौन से पब्लिक प्लेस है जहां नए नियम लागू होंगे

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 03T133122.055

सऊदी अरब के आंतरिक मंत्रालय के द्वारा बताया गया है कि ऐसे सभी सऊदी नागरिक और यहां पर रहने वाले विदेशी प्रवासी जो कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक ले चुके होंगे और दूसरी खुराक के लिए 6 महीने गुजर चुके होंगे वह बूस्टर डोज जल्द से जल्द हासिल करें।

593ff18e3a5bee1a58255347 oslo1july07fk 168 25022563774 o scaled

सऊदी अरब की सरकारी न्यूज़ एजेंसी s.p.a. की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी समाज में प्रतिरक्षा तंत्र मजबूत बनाने के लिए बूस्टर डोज़ प्रभावित साबित होगी।

Advertisement

patricias green former highway sf ca ek dec08 scaled

आंतरिक मंत्रालय के अधिकारियों के द्वारा बुधवार को पब्लिक प्लेस के हवाले से स्वास्थ्य नियमों का ऐलान किया गया आंतरिक मंत्रालय का कहना है कि पब्लिक प्लेस से मुराद वह जगह है जो कि बंद ना हो इस संबंध में सार्वजनिक पार्क पैदल चलने वालों के लिए फुटपाथ और वाकिंग ट्रैक आते हैं यह वह जगह है जहां पर आने जाने पर कोई पाबंदी नहीं होती है इस संबंध में सपोर्ट फील्ड और ऐसे आयोजन के केंद्र शामिल नहीं है जहां पर 5 या उससे ज्यादा लोगों की मेजबानी हो रही हो इस प्रकार की जगहों के दौरान आयोजन पर भागीदारी करने वालों को मास्क लगाने की पाबंदी करनी होगी।

file 20170911 28497 hubvwj

आंतरिक मंत्रालय के अधिकारियों ने निर्देश देते हुए बताया कि प्रोग्राम के संगठन की जिम्मेदारी है कि वह तब तवककलना एप्लीकेशन के जरिए से आने वाले लोगों का हेल्थ डाटा चेक करें।

Advertisement