सऊदी अरब के आंतरिक मंत्रालय के द्वारा बताया गया है कि ऐसे सभी सऊदी नागरिक और यहां पर रहने वाले विदेशी प्रवासी जो कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक ले चुके होंगे और दूसरी खुराक के लिए 6 महीने गुजर चुके होंगे वह बूस्टर डोज जल्द से जल्द हासिल करें।
सऊदी अरब की सरकारी न्यूज़ एजेंसी s.p.a. की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी समाज में प्रतिरक्षा तंत्र मजबूत बनाने के लिए बूस्टर डोज़ प्रभावित साबित होगी।
आंतरिक मंत्रालय के अधिकारियों के द्वारा बुधवार को पब्लिक प्लेस के हवाले से स्वास्थ्य नियमों का ऐलान किया गया आंतरिक मंत्रालय का कहना है कि पब्लिक प्लेस से मुराद वह जगह है जो कि बंद ना हो इस संबंध में सार्वजनिक पार्क पैदल चलने वालों के लिए फुटपाथ और वाकिंग ट्रैक आते हैं यह वह जगह है जहां पर आने जाने पर कोई पाबंदी नहीं होती है इस संबंध में सपोर्ट फील्ड और ऐसे आयोजन के केंद्र शामिल नहीं है जहां पर 5 या उससे ज्यादा लोगों की मेजबानी हो रही हो इस प्रकार की जगहों के दौरान आयोजन पर भागीदारी करने वालों को मास्क लगाने की पाबंदी करनी होगी।
आंतरिक मंत्रालय के अधिकारियों ने निर्देश देते हुए बताया कि प्रोग्राम के संगठन की जिम्मेदारी है कि वह तब तवककलना एप्लीकेशन के जरिए से आने वाले लोगों का हेल्थ डाटा चेक करें।