Connect with us

Saudi Arab

सूडान ने अल जजीरा चैनल का लाइसेंस किया रदद्, कोई भी कवरेज करने से किया मना

Facebook Ad 1200x628 px 2022 01 31T163536.322

खबर मिली है कि सूडान के द्वारा कतर में स्थित टेलीविजन नेटवर्क अल जजीरा के लाइसेंस को रद्द कर दिया गया है।

 

Advertisement

न्यूज़ एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि लाइव टेलीविजन चैनल पर सूडान में होने वाले वर्तमान फौजी बगावत के खिलाफ प्रदर्शन के अव्यवसायिक कवरेज का इलजाम लगाया गया है।

sudan revokes licence of al jazeera live tv unit 1642356279 2183

न्यूज़ चैनल के द्वारा रविवार के दिन ट्वीट करते हुए कहा गया है कि सूडान अधिकारियों के द्वारा यह ऐलान किया गया है कि उन्होंने अल जजीरा लाइव चैनल के प्रसारण की मंजूरी को रोक दिया है और चैनल की टीम को सूडान में काम करने से मना भी कर दिया है।

3018296 1456768348

खयाल रहे कि 25 अक्टूबर को सूडान की फौज के प्रमुख जनरल अब्दुल फ़तह अल बुरहान की बगावत के बाद से सूडान राजनीतिक संकटों का शिकार हो चुका है।

Advertisement

soudan two

सुडान में सत्ता पर फौजी कब्जे के बाद से वहां पर जनतंत्र के सहायक आंदोलन के ज़रिए से एक बड़े पैमाने पर प्रोटेस्ट की शुरुआत की गई है।

1345836 965117034

फौजी क्रैकडाउन का सामना करने वाली जनता सूडान में नागरिक शासन की मांग करने में लगे हैं। सूडान में जनतंत्र के सहायक चिकित्सीय विशेषज्ञ के मुताबिक इन प्रदर्शन में अब तक कम से कम 64 प्रदर्शनकारीयों की मौत हो चुकी है। जबकि इनमें से एक पुलिस अफसर ने भी अपनी जान गवाई है।

Advertisement