खबर मिली है कि सूडान के द्वारा कतर में स्थित टेलीविजन नेटवर्क अल जजीरा के लाइसेंस को रद्द कर दिया गया है।
न्यूज़ एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि लाइव टेलीविजन चैनल पर सूडान में होने वाले वर्तमान फौजी बगावत के खिलाफ प्रदर्शन के अव्यवसायिक कवरेज का इलजाम लगाया गया है।
न्यूज़ चैनल के द्वारा रविवार के दिन ट्वीट करते हुए कहा गया है कि सूडान अधिकारियों के द्वारा यह ऐलान किया गया है कि उन्होंने अल जजीरा लाइव चैनल के प्रसारण की मंजूरी को रोक दिया है और चैनल की टीम को सूडान में काम करने से मना भी कर दिया है।
खयाल रहे कि 25 अक्टूबर को सूडान की फौज के प्रमुख जनरल अब्दुल फ़तह अल बुरहान की बगावत के बाद से सूडान राजनीतिक संकटों का शिकार हो चुका है।
सुडान में सत्ता पर फौजी कब्जे के बाद से वहां पर जनतंत्र के सहायक आंदोलन के ज़रिए से एक बड़े पैमाने पर प्रोटेस्ट की शुरुआत की गई है।
फौजी क्रैकडाउन का सामना करने वाली जनता सूडान में नागरिक शासन की मांग करने में लगे हैं। सूडान में जनतंत्र के सहायक चिकित्सीय विशेषज्ञ के मुताबिक इन प्रदर्शन में अब तक कम से कम 64 प्रदर्शनकारीयों की मौत हो चुकी है। जबकि इनमें से एक पुलिस अफसर ने भी अपनी जान गवाई है।