Connect with us

Saudi Arab

अचानक से रियाद एयरपोर्ट पर लगी यात्रियों की भीड़, घंटो लोगो को गर्मी उमस का किया सामना

Facebook Ad 1200x628 px 2022 07 02T145223.326 e1656753796145

सऊदी अरब के रियाद के किंग खालिद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे परलगे भीड़ के संदर्भ में बयान जारी किया गया है। जिसमे
अखबार 24 के मुताबिक बताया गया है की एयरपोर्ट प्रशासन ने कहा है कि पिछले 24 घंटे के दौरान 87,000 से ज्यादा लोगों को एयरपोर्ट से आने-जाने की सुविधा मुहैया कराइ गयी है चूँकि गर्मी शुरू होते ही एयरपोर्ट के सभी हॉल से स्थानीय और विदेशी लोगों का आना शुरू हो गया है। जिसके वजह से वह भीड़ बढ़ता ही जा रहा है

प्रशासन ने आगे कहा कि बीते कुछ घंटों के दौरान यात्रा की सुविधा के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। यह चेक किया जाता है कि यात्री के सामान का वजन वही है जो टिकट में लिखा है।

Advertisement

1503511 1033802426

एयरलाइन की वेबसाइट या ऐप के जरिए ई-बोर्डिंग पास जारी किया जाता है। कुछ यात्रियों को बोर्डिंग पास एडवांस में मिल जाता है,

वही फ्लाइट्स में चढ़ने से पहले उनके वीजा पासपोर्ट सभी की जाँच की जाती है वही घरेलू उड़ानों के यात्री उड़ान से दो घंटे पहले हवाईअड्डे पर पहुंच जाते हैं और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के यात्री तीन घंटे पहले हवाईअड्डे पर पहुंच जाते हैं.

1477375126241
वीजा, स्वास्थ्य पासपोर्ट और पीसीआर के साथ-साथ 12 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए चिकित्सा बीमा जैसे सभी यात्रा दस्तावेजों की भी जांच की जाती है।

प्रशासन ने कहा कि यात्रियों को सुविधा और आराम सर्वोच्च प्राथमिकता है। यात्रियों को सोशल मीडिया के जरिए भी अपडेट किया जाता है। उड़ान में बदलाव या बुकिंग रद्द करने जैसे मुद्दों पर यात्रियों को सचेत करने के लिए उनसे लगातार संपर्क किया जा रहा है।

Advertisement