सऊदी अरब के क्रॉउन प्रिंस प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री शहजादा मोहम्मद बिन सलमान से सोमवार को रियाद में ग्रीन मध्यपूर्व अध्यक्षता कांफ्रेंस में शामिल होने वाले नेता प्रधानमंत्रियों राष्ट्रपतियों और शासन के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की है।
इस खास मौके पर ग्रुप फोटो भी बनवाई गई है जिसमें क्रॉउन प्रिंस अपने मेहमानों के बीच में खड़े हुए नजर आ रहे हैं सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस से कतर के अमीर शेख तमीम बिन हम्द, कुवैत के क्रॉउन प्रिंस मशाल अल हम्द जॉर्डन के क्राउन प्रिंस शहज़ादा अल हुसैन बिन अब्दुल्लाह अल साहनी और बहरीन के क्रॉउन प्रिंस सलमान बिन हम्द और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के साथ खास मुलाकात की गई है।
सरकारी न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक कतर के अमीर बिन हम्द से मुलाकात में कांफ्रेंस के एजेंडे में शामिल है खासतौर से मौसम परिवर्तन के लिए की जाने वाली कोशिशों की समीक्षा की गई है।
कतर के अमीर ने ट्वीट करते हुए कहा कि ग्रीन मध्यपूर्व अध्यक्षता कांफ्रेंस में शामिल होने का आमंत्रण देने पर अपने मित्र शहजादा मोहम्मद बिन सलमान का शुक्रगुजार हैं पिछले मार्च के दौरान इसकी अहमियत पर बातचीत की गई थी इस पहल पर मित्र देश सऊदी अरब को मैं मुबारकबाद पेश करता हूं।