Connect with us

Saudi Arab

सऊदी में दिन-ब-दिन बढ़ते ही जा रहे चोरी के मामले पहले बिजली का तार अब पूरा ट्रांसफार्मर उड़ा ले जा रहे हैं चोर

Facebook Ad 128

सऊदी अरब में रियाद इलाके के पुलिस प्रवक्ता मेजर खालीद का कहना है कि क्राइम कंट्रोल यूनिट के द्वारा विभिन्न चोरियों के इल्जाम में पांच सऊदी नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी s.p.a. की रिपोर्ट के अनुसार इलाके के पुलिस प्रवक्ता के हवाले से बताया गया है

Advertisement

1257386 897043543

कि पुलिस को सूचना मिली थी कि अनजान लोग चोरी की वारदात में शामिल हैं पुलिस के द्वारा इलाके के क्राइम कंट्रोल यूनिट को अपराधी के बारे में जांच पड़ताल करने के लिए विशेष निर्देश जारी किए गए थे

 

क्राइम यूनिट बहुत जल्द ही अपराधी के सुराग का पता लगाने में कामयाब हो गई थी।

Advertisement

इलाके के पुलिस प्रवक्ता ने इंटरव्यू में अपना बयान जारी करते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए पांच आरोपी व्यक्ति सऊदी अरब के ही नागरिक हैelectrical cables resources1 16a4505cc32 medium

इनका पूरा संबंध सऊदी अरब से ही है और इन सभी की उम्र 20 साल के आसपास ही है। उन्होंने बताया कि इस समूह के खिलाफ बिजली के ट्रांसफार्मर को चुराने का इल्जाम लगाया गया है।

2432976 495146586

इन लोगों से प्रारंभिक जांच पड़ताल करने पर इन सभी आरोपी युवकों ने इस बात को कबूल किया है कि वह चोरी की वारदात में शामिल है उन्होंने बताया कि चोरी करने के लिए वह गाड़ियों का इस्तेमाल करते थे पुलिस ने इस मामले में इस्तेमाल की जाने वाली गाड़ी को भी जब कर लिया है।

Advertisement