Connect with us

Saudi Arab

रियाद के ग्लोबल टाउन फेस्टिवल में हजारों लोग हुए शामिल

Facebook Ad 1200x628 px 63

सऊदी अरब के सबसे बड़े मल्टी नेशनल फेस्टिवल का ग्लोबल टाउन फेस्टिवल के नाम से राजधानी रियाद में शुरुआत कर दिया गया है जो कि 9 नवंबर तक जारी रहने वाला है इसकी रिपोर्ट के मुताबिक हजारों लोग इस ग्लोबल के लिए पूर्व रिंग रोड पर प्रदर्शन पार्क इकट्ठा हुए हैं जहां पर वह अविस्मरणीय इतिहास के लोगों से आनंद उठा रहे हैं।

2885211 6725180

फेस्टिवल ऑर्गेनाइजेशन ऑर्गेनाइजर मलहिमा ग्रुप के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर रीमा अल रविशान का कहना है कि यह एक ना काबिल बयान एहसास होता है और सऊदी नौजवान और महिलाओं को विस्तृत पैमाने के संस्कृति प्रोग्रामों में हिस्सा लेते हुए देख कर बहुत ही अच्छा लगता है।

Advertisement

2885206 82445016

यह दूसरा मौका है जब रियाद में 2 हफ्ते जारी रहने वाले इस फेस्टिवल को आयोजित किया गया है और जिस के प्रारंभिक दिनों में 5000 जायरीन के द्वारा भागीदारी की गई है इसमें दुनिया भर के देश अपने मशहूर अजूबे और स्थलों के मॉडल के साथ बाजार लोक कहानियां और गानों के प्रदर्शन करेंगे जबकि कैफे और रेस्टोरेंट अपने पारंपरिक खाने को पेश करेंगे।

2885226 1108468033

सऊदी अरब के इतिहास के सबसे बड़े मोटरबाइक परेड से इस फेस्टिवल की शुरुआत हुई है जब ओपनिंग डे कोलारस सीलिंग शार्ट नाम के तीन पहियों वाली गाड़ियां और हार्ले डेविडसन मोटरसाइकिल फेस्टिवल के केंद्रीय सत्ता में एक साथ नजर आए हैं।

Advertisement