Connect with us

Saudi Arab

रमजान में तैयार सऊदी की सहायता एजेंसी बांटेगी एक लाख 56 हज़ार खाने के थैले

Facebook Ad 1200x628 px 2022 04 02T163725.704

सऊदी अरब में किंग सलमान सहायता केंद्र रमजान के दौरान 19 देशों में 1 लाख 56 हज़ार 993 फुड बास्केट का वितरण करने वाले हैं।

 

Advertisement

2087326 316906117

सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक किंग सलमान मानव सहायता और सेवा के सुपरवाइजर जनरल डॉक्टर अब्दुल्ला अल अरबिया के द्वारा 37 मिलियन रियाल की लागत के साथ इनिशिएटिव का उद्घाटन किया गया है। जिसका मकसद 9 लाख 1 हज़ार 463 लोगों तक पहुंच हासिल करना है।

 

2288201 466247399

किंग सलमान मानव सेवा सहायता केंद्र के सुपर वाइजर जनरल डॉक्टर अब्दुल्ला ने बताया कि यह योजना सऊदी सरकार की तरफ से दुनिया भर के गरीब लोगों को प्रदान की जाने वाली लगातार मानव सहायता का हिस्सा है। उन्होंने यह भी कहा है

Advertisement

1416291 1305407528कि इससे खाने की जरूरत मन्द गिरोह को सपोर्ट मिल सकेगा और रमजान के दौरान विभिन्न देशों में जरूरतमंद लोगों के लिए जिंदगी के हालात को बेहतर बनाया जा सकेगा।

 

डॉक्टर अब्दुल्लाह अल रवि ने बताया कि मई 2015 में किंग सलमान सहायता केंद्र उनकी सेवाओं की स्थापना के बाद से केंद्र के द्वारा करीब 79 देशों में 1920 से ज्यादा योजनाओं को शुरू किया गया है

जिन पर की 5.6 billion-dollar से ज्यादा खर्च किए गया है किंग सलमान मानव सेवा और सहायता के वर्तमान रिपोर्ट के मुताबिक जिन देशों के द्वारा केंद्र की योजना को सबसे ज्यादा फायदा उठाया गया है उनमें यमन शामिल है जहां पर 4 बिलियन डॉलर की योजना शुरू की गई है।

Advertisement

SPA 59800image story

इन सबके अलावा फिलिस्तीन में 368 मिलियन डॉलर 210 मिलियन डॉलर की योजना को शामिल किया गया है। किंग सलमान मानव सेवा और सहायता केंद्र के प्रोग्राम में पानी की सफाई स्वास्थ्य सुरक्षा हेल्थ शिक्षा मानव और आपातकालीन सहायता आपातकालीन टेलीकम्युनिकेशन को शामिल किया गया है।

Advertisement