Connect with us

Saudi Arab

सऊदी अरब ने एक बार फिर जीता करोडो लोगो का दिल भूमि मार्ग से सऊदी ने अफगानों को भेजे 360 टन सामग्री

Facebook Ad 1200x628 px 2022 01 06T145217.773

सऊदी अरब के द्वारा मित्र देश अफगानिस्तान की जरूरतों को पूरा करने के लिए वहां पर मौजूद जरूरतमंद और प्रभावित लोगों की मदद करने के लिए भूमि रास्ते के जरिए से खाने-पीने की सामग्री गर्म कपड़े बनाने के लिए खेमे और इसके अलावा अन्य जरूरी सामान भिजवाया गया है।

 

Advertisement

बताया जा रहा है कि सऊदी अरब से जिस ट्रक को भेजा गया है उसमें करीब 360 टन सामान है और समान से लदे हुए यह करीब 16 ट्रक हैं। इन्हें पाकिस्तान के जरिए से अफगानिस्तान भिजवाया गया है। सऊदी अरब अफगानिस्तान भाइयों और  बहनों की मदद करने के लिए एक तरफ तो हवाई पुल बना रहा है

dst 1671912 2994898 43 3 2021123015500880

वही सऊदी दूसरी तरफ भूमि मार्ग के जरिए से भी उन्हें मदद सामग्री भिजवाता रहता है। बता दें कि मदद सामग्री की पहली खेप गुरुवार के दिन अफगानिस्तान पहुंच गई थी।

 

Advertisement

1331351 1025044283

सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक किंग सलमान रिलीफ सेंटर अफगानिस्तान के लिए पाकिस्तान से ट्रक के जरिए से मदद सामान भिजवा रहा है। किंग सलमान राहत केंद्र के द्वारा पहली खेप अफगानिस्तान के रेड क्रीसेंट के हवाले कर दिया गया था इस सामान में आटा के करीब 11000 बोरियां, 5500 राशन के थैले 3593 कमबल और 3072 गर्म कपड़ों के बैग शामिल थे।

1331356 853080285
बता दें कि किंग सलमान राहत केंद्र 200 ट्रक के जरिए से 30,000 राशन के थैले और गर्म कपड़े पर आधारित 10 हज़ार बैग अफगानिस्तान में भेज रहा है।

Advertisement