सऊदी अरब के द्वारा मित्र देश अफगानिस्तान की जरूरतों को पूरा करने के लिए वहां पर मौजूद जरूरतमंद और प्रभावित लोगों की मदद करने के लिए भूमि रास्ते के जरिए से खाने-पीने की सामग्री गर्म कपड़े बनाने के लिए खेमे और इसके अलावा अन्य जरूरी सामान भिजवाया गया है।
बताया जा रहा है कि सऊदी अरब से जिस ट्रक को भेजा गया है उसमें करीब 360 टन सामान है और समान से लदे हुए यह करीब 16 ट्रक हैं। इन्हें पाकिस्तान के जरिए से अफगानिस्तान भिजवाया गया है। सऊदी अरब अफगानिस्तान भाइयों और बहनों की मदद करने के लिए एक तरफ तो हवाई पुल बना रहा है
वही सऊदी दूसरी तरफ भूमि मार्ग के जरिए से भी उन्हें मदद सामग्री भिजवाता रहता है। बता दें कि मदद सामग्री की पहली खेप गुरुवार के दिन अफगानिस्तान पहुंच गई थी।
सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक किंग सलमान रिलीफ सेंटर अफगानिस्तान के लिए पाकिस्तान से ट्रक के जरिए से मदद सामान भिजवा रहा है। किंग सलमान राहत केंद्र के द्वारा पहली खेप अफगानिस्तान के रेड क्रीसेंट के हवाले कर दिया गया था इस सामान में आटा के करीब 11000 बोरियां, 5500 राशन के थैले 3593 कमबल और 3072 गर्म कपड़ों के बैग शामिल थे।
बता दें कि किंग सलमान राहत केंद्र 200 ट्रक के जरिए से 30,000 राशन के थैले और गर्म कपड़े पर आधारित 10 हज़ार बैग अफगानिस्तान में भेज रहा है।