Connect with us

Saudi Arab

बगदाद जैसे पवित्र शहर पर दह शतगर्दी ह मले,सऊदी ने की कड़ी निंदा

1358066 566733849

सऊदी अरब के द्वारा बगदाद के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दहशत गर्दी हम ले की कड़ी निंदा की गई है।

 

Advertisement

सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि सऊदी विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए बयान में इस हम ले को स्पष्ट तौर पर अस्वीकार करते हुए इसे इराक और क्षेत्र की सुरक्षा सलामती के लिए गंभीर खतरा बताया गया है।

 

बयान में आगे कहा गया है कि बगदाद के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दहशत गर्दी की तरफ से मिसाइल हमला ना सिर्फ इराक़ के सुरक्षा बल के क्षेत्र में हवाई यात्रा को गंभीर खतरा का सामना है।

Advertisement

 

सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय की तरफ से दहशत गर्दी के हवाले से आगे कहा गया है कि सऊदी अरब हमेशा से ही हर तरह के दहशतगर्दी के खिलाफ रहा है और हमेशा यह इसकी भरपूर तरह से कड़ी निंदा करता आया है।

 

Advertisement

विदेश मंत्रालय के द्वारा मित्र देश इराक के साथ अपनी पूरा समर्थन दिखाते हुए हर प्रकार के देशभक्ति और इस तरह की हरकत को और सभी कार्य करने के हवाले से देश की पद की प्रमाणीकरण की है।

 

ख्याल रहे कि इराक़ के फौजी अधिकारियों के द्वारा बताया गया है कि बगदाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अधिष्ठापन पर छ रॉकेट गिरे हैं। जिससे वहां पर खड़े दो कमर्शियल विमान को नुकसान पहुंचाए हालांकि ईससे कोई मौत नहीं हुई है।

Advertisement

 

दागे गए रॉकेट वेटिंग एरिया में खड़े राष्ट्रीय लाइन इराक के एयरवेज के विमान पर लगे हैं।

Advertisement