सऊदी अरब के द्वारा बगदाद के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दहशत गर्दी हम ले की कड़ी निंदा की गई है।
सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि सऊदी विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए बयान में इस हम ले को स्पष्ट तौर पर अस्वीकार करते हुए इसे इराक और क्षेत्र की सुरक्षा सलामती के लिए गंभीर खतरा बताया गया है।
बयान में आगे कहा गया है कि बगदाद के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दहशत गर्दी की तरफ से मिसाइल हमला ना सिर्फ इराक़ के सुरक्षा बल के क्षेत्र में हवाई यात्रा को गंभीर खतरा का सामना है।
सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय की तरफ से दहशत गर्दी के हवाले से आगे कहा गया है कि सऊदी अरब हमेशा से ही हर तरह के दहशतगर्दी के खिलाफ रहा है और हमेशा यह इसकी भरपूर तरह से कड़ी निंदा करता आया है।
विदेश मंत्रालय के द्वारा मित्र देश इराक के साथ अपनी पूरा समर्थन दिखाते हुए हर प्रकार के देशभक्ति और इस तरह की हरकत को और सभी कार्य करने के हवाले से देश की पद की प्रमाणीकरण की है।
ख्याल रहे कि इराक़ के फौजी अधिकारियों के द्वारा बताया गया है कि बगदाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अधिष्ठापन पर छ रॉकेट गिरे हैं। जिससे वहां पर खड़े दो कमर्शियल विमान को नुकसान पहुंचाए हालांकि ईससे कोई मौत नहीं हुई है।
दागे गए रॉकेट वेटिंग एरिया में खड़े राष्ट्रीय लाइन इराक के एयरवेज के विमान पर लगे हैं।