Connect with us

Saudi Arab

सऊदी अरब को इस देश के ग्रीन लिस्ट में शामिल होने को मिली हरी झंडी

airlines 2 thinkstock

सऊदी अरब को ब्रिटेन यात्रा नियमों के ग्रीन लिस्ट में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।

ब्रिटेन अखबार की न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अरब को ब्रिटेन के ग्रीन वॉच लिस्ट के लिए आवंटित कर दिया गया है

Advertisement

जिसके बाद वैक्सिन की दोनों खुराक लेने वाले यात्रियों को ब्रिटेन वापसी करने पर क्वॉरेंटाइन की अवधि बिताए बगैर परमिट दे दी जाएगी।

210517051909ICKW

 

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि ग्रीन वॉच लिस्ट में सऊदी अरब के अलावा अन्य 4 देशों, भूटान, फ्रेंच पोलेनेसा, नॉर्थ मेसेडोनिया और नॉर्वे को शामिल किया गया है।

2744081 630472307
ब्रिटेन की एक प्रमुख कंसलटेंसी फर्म पीसी एजेंसी के द्वारा बताया गया है

कि कुछ देशों को कोरोना की ताजा रिपोर्ट को मद्दे नजर रखते हुए ब्रिटेन की यात्रा नियमों की कैटेगरी में शामिल करने की उम्मीद जताई जा रही है।

1188546 1675229709
जानकारी मिली है कि पोलैंड, जर्मनी, ऑस्ट्रिया, कनाडा हंगरी बोस्निया चेक गणराज्य लिथुआनिया स्लोवाकिया रोमानिया स्लोवेनिया

के साथ 12 देशों के ग्रीन वॉच लिस्ट में शामिल होने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है।

Advertisement

याद रहे कि ब्रिटेन सरकार हर 3 हफ्ते के बाद अपने ट्रैफिक ट्रेवल सिस्टम का जायजा लेती रहती है।

उम्मीद की जा रही है कि नया जायजा गुरुवार को लिया जाएगा और अपेक्षित परिवर्तन सोमवार को लागू किया जाएगा।

Advertisement