सऊदी अरब को ब्रिटेन यात्रा नियमों के ग्रीन लिस्ट में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।
ब्रिटेन अखबार की न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अरब को ब्रिटेन के ग्रीन वॉच लिस्ट के लिए आवंटित कर दिया गया है
जिसके बाद वैक्सिन की दोनों खुराक लेने वाले यात्रियों को ब्रिटेन वापसी करने पर क्वॉरेंटाइन की अवधि बिताए बगैर परमिट दे दी जाएगी।
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि ग्रीन वॉच लिस्ट में सऊदी अरब के अलावा अन्य 4 देशों, भूटान, फ्रेंच पोलेनेसा, नॉर्थ मेसेडोनिया और नॉर्वे को शामिल किया गया है।
ब्रिटेन की एक प्रमुख कंसलटेंसी फर्म पीसी एजेंसी के द्वारा बताया गया है
कि कुछ देशों को कोरोना की ताजा रिपोर्ट को मद्दे नजर रखते हुए ब्रिटेन की यात्रा नियमों की कैटेगरी में शामिल करने की उम्मीद जताई जा रही है।
जानकारी मिली है कि पोलैंड, जर्मनी, ऑस्ट्रिया, कनाडा हंगरी बोस्निया चेक गणराज्य लिथुआनिया स्लोवाकिया रोमानिया स्लोवेनिया
के साथ 12 देशों के ग्रीन वॉच लिस्ट में शामिल होने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है।
याद रहे कि ब्रिटेन सरकार हर 3 हफ्ते के बाद अपने ट्रैफिक ट्रेवल सिस्टम का जायजा लेती रहती है।
उम्मीद की जा रही है कि नया जायजा गुरुवार को लिया जाएगा और अपेक्षित परिवर्तन सोमवार को लागू किया जाएगा।