Connect with us

Saudi Arab

सऊदी अरब अब उठाएगा को’रोना वै’क्सिन तैयार करने का ज़िम्मा, दुनिया को बनाएगा कोरोना मुक्त

1156191 1582658924

किंग सलमान सेन्टर फ़ॉर रिलीफ़ एंड ह्यूमैनिटेरियन सर्विस के प्रमुख डॉक्टर अब्दुल्लाह अल रुबाया ने बताया

कि सऊदी अरब कोरोना वायरस उत्पादन के लिए क्षेत्रीय केंद्र बन जाएगा और हम इसके लिए बिल्कुल तैयार हैं।

Advertisement

e5i91dwwya0lz p
सरकारी न्यूज एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्टर अल रुबाया ने ऐसे वक्त में ऐसा किया है

जब्की एशिया मध्य पूर्व और अफ्रीका के देश कोविद 19 कोरोना वायरस की महामा’री से लड़ रहा है।

इन देशों को अपने नागरिकों को वैक्सिन की खुराक की आपूर्ति में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

डॉक्टर अल रुबाया इटली के विदेश कार्यालय और संयुक्त राष्ट्र के विश्व खाद्य प्रोग्राम की मेजबानी में आयोजित जी-20 की बैठक से संबोधित कर रहे थे जो कि इटली में वैक्सिन की लॉजिस्टिक सेवाओं के विषय पर आधारित था।

Advertisement


उन्होंने बताया कि कोरोना महामा’री के द्वारा जो चैलेंज मिला है।

हमे ज्यादा से ज्यादा इंसानी जान को बचाने के लिए संगठित और समन्वित करने की कोशिश की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि हमें इस बात का पूरा एहसास है कि पूरी दुनिया भर इस वक़्त अप्रत्याशित चैलेंज का सामना करना पड़ रहा है

इस महामा’री ने दुनिया भर के देशों में स्वास्थ्य शिक्षा अर्थव्यवस्था सभी चीजो को प्रभावित किया है और सभी देशों के सामाजिक बुनियादी ढांचे को हिला कर रख डाला है

Advertisement