Connect with us

Saudi Arab

सऊदी अरब की 10 यूनिवर्सिटी दुनिया के बेहतरीन रैंकिंग में शामिल

1193036 890745987

ब्रिटेन मैगजीन टाइम्स के द्वारा अरब और अंतरराष्ट्रीय स्तर के सऊदी अरब के 10 यूनिवर्सिटी को दुनिया की बेहतरीन रैंकिंग में जगह मिली है।

रेडियम मैगजीन के 2021 के लिए रैंकिंग में किंग अब्दुल अजीज यूनिवर्सिटी जद्दा

Advertisement

अरब दुनिया और देश भर में सबसे ऊपर और विश्व स्तर पर 201 नंबर पर शामिल किए गए हैं।

जबकि अल फैसल प्राइवेट यूनिवर्सिटी को देश में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है

main555666698989

 

Advertisement

अरब दुनिया में इसे 51 वा और विश्व स्तर पर 251वां नंबर मिला है।

1193036 890745987 1

किंग सऊद यूनिवर्सिटी को अरब दुनिया में आठवें, देशभर में तीसरा नंबर और विश्व स्तर पर इसे 401वां नंबर प्राप्त हुआ है।

किंग फहद पेट्रोलियम एंड मिनरल यूनिवर्सिटी देशभर में चौथे अरब दुनिया में 5वें वर्ष विश्व स्तर पर 501 नंबर हासिल हुआ है।

Advertisement

download 56

ब्रिटेन रैंकिंग के हिसाब से अरब दुनिया में किंग खालिद यूनिवर्सिटी को 44 वा नंबर देश में इसे पांचवा नंबर प्राप्त हुआ है

जबकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह यूनिवर्सिटी 501वाँ नंबर पर है। किंग अब्दुल्लाह साइंस एंड टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी दुनिया भर में तीसरे नम्बर पर है,

अमीर मोहम्मद बिन फ़हद प्राइवेट यूनिवर्सिटी अरब दुनिया में चौथे नंबर पर है।

Advertisement

इसके बाद अब्दुलरहमान बिन फैसल यूनिवर्सिटी छठे नंबर पर है।

Advertisement