Connect with us

Saudi Arab

पूरे 32 साल के बाद पहली उड़ान हुइ रवाना ,प्रवासी और कामगार हुए खुश

1388946 1327307431

सऊदी अरब के राष्ट्रीय हवाई कंपनी अल सऊदिया के द्वारा जद्दा के किंग अब्दुल अजीज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 32 साल के बाद पहली उड़ान थाईलैंड के लिए रवाना की गई है।

 

Advertisement

इस खास मौके पर जद्दा में थाईलैंड के काउंसिल जनरल दूतावास के प्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे थे।

thai 2

सऊदी अरब के सरकारी न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक और अल अरबिया नेट की रिपोर्ट के मुताबिक हफ्ते में पूरे तीन दिन अल सऊदिया को थाईलैंड के लिए उड़ानों को रवाना किया जाएगा।

 

Advertisement

यह भी बताया गया है कि उड़ानों को डायरेक्ट रियाद और थाईलैंड के लिए रवाना किया जाएगा है। सऊदिया के डिप्टी चेयरमैन मार्केटिंग के द्वारा बताया गया कि देश बहुत थाईलैंड के साथ संबंध का नया दौर शुरू होने पर बेहद सम्मानित महसूस हो रहा है।

1388671 448422771

अल सऊदिया के द्वारा दोनों ही देशों के बीच में दूतावास संबंध के बहाल होने आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देने और निवेश के संयुक्त प्रोग्राम के अनुबंध के बाद थाईलैंड के लिए उड़ानों को शुरू किया जाएगा।

 

Advertisement

खयाल रहे कि सऊदी अरब एयरलाइंस अल सऊदिया की तरफ से थाईलैंड के लिए डायरेक्ट उड़ाना को दोबारा शुरू करने के बाद थाईलैंड से सऊदी अरब से अतिरिक्त पर्यटकों के आने के लिए तैयारी कर रहा है।

Advertisement