Connect with us

Saudi Arab

सऊदी में आयोजित की गई ऊँटो की सबसे बड़ी नीलामी हर देश से पहुंचे लोग

Facebook Ad 1200x628 px 73

सऊदी अरब में कैमल क्लब के स्पेशल कमेटी के द्वारा खाड़ी अरब में ऊंटों की सबसे बड़ी नीलामी के प्रोग्राम को शुरू किया गया है हफर अल बतीन में 60 लाख वर्ग मीटर से ज्यादा के क्षेत्र में ऊंटों की नीलामी की शुरुआत की गई है।

1473341 764295307

अल अरबिया नेट की रिपोर्ट के मुताबिक स्पेशल कमेटी के चेयरमैन शहजादा अब्दुल रहमान बिन खालिद बिन मसउद ने कमिश्नर हफर अल बातिन शहजादा मंसौर बिन मोहम्मद बिन की मौजूदगी में नीलामी की कार्रवाई को शुरू करने का ऐलान किया।

Advertisement

lbl 4

अल अरबिया नेट की रिपोर्ट के अनुसार इस खास मौके पर कमल क्लब के डायरेक्टर इंजीनियर बंदर अल कहतानी ऊँटो के मालिक स्थानीय ओहदेदार और पार्टियों के सदस्य मौजूद रहे नीलामी के पहले दिन ऊँटो के बारे में बताया गया है जिसके बाद ऊंटों के चुनाव की नीलामी को शुरू किया गया है। इस खास मौके पर अरबी प्रशंसा और ऊंटों के हवाले से दिलचस्प और वास्तविकता पर आधारित जानकारियों को पेश किया गया है।

bdcf91aa a8c6 4f2b 8b5c

नीलामी से संबंधित ऊंटों के मेले में वाणिज्यिक गतिविधियां भी की जा रही हैं और मनोरंजक प्रोग्राम भी आयोजित किए जा रहे हैं 15 दिनों तक ऊँटो से संबंधित जानकारियों के हवाले से मुकाबले भी किए जाएंगे ऊंट फेस्टिवल में रेस्टोरेंट कैफे और बेक्री भी खुली रहेंगी।

Advertisement