सऊदी अरब में कैमल क्लब के स्पेशल कमेटी के द्वारा खाड़ी अरब में ऊंटों की सबसे बड़ी नीलामी के प्रोग्राम को शुरू किया गया है हफर अल बतीन में 60 लाख वर्ग मीटर से ज्यादा के क्षेत्र में ऊंटों की नीलामी की शुरुआत की गई है।
अल अरबिया नेट की रिपोर्ट के मुताबिक स्पेशल कमेटी के चेयरमैन शहजादा अब्दुल रहमान बिन खालिद बिन मसउद ने कमिश्नर हफर अल बातिन शहजादा मंसौर बिन मोहम्मद बिन की मौजूदगी में नीलामी की कार्रवाई को शुरू करने का ऐलान किया।
अल अरबिया नेट की रिपोर्ट के अनुसार इस खास मौके पर कमल क्लब के डायरेक्टर इंजीनियर बंदर अल कहतानी ऊँटो के मालिक स्थानीय ओहदेदार और पार्टियों के सदस्य मौजूद रहे नीलामी के पहले दिन ऊँटो के बारे में बताया गया है जिसके बाद ऊंटों के चुनाव की नीलामी को शुरू किया गया है। इस खास मौके पर अरबी प्रशंसा और ऊंटों के हवाले से दिलचस्प और वास्तविकता पर आधारित जानकारियों को पेश किया गया है।
नीलामी से संबंधित ऊंटों के मेले में वाणिज्यिक गतिविधियां भी की जा रही हैं और मनोरंजक प्रोग्राम भी आयोजित किए जा रहे हैं 15 दिनों तक ऊँटो से संबंधित जानकारियों के हवाले से मुकाबले भी किए जाएंगे ऊंट फेस्टिवल में रेस्टोरेंट कैफे और बेक्री भी खुली रहेंगी।